Loading election data...

झारखंड पंचायत चुनाव: जमेशदपुर में कैसे चल रही है तैयारी, डीसी ने दी जानकारी

जमशेदपुर जिला उपायुक्त विजया जाधव पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. जिसमें उन्होंने चुनाव से जुड़ी हर जानकारी दी. जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही अंचार सहिंता लागू है इसलिए कहीं भी नयी योजनाएं लागू नहीं होगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 12:25 PM

जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव ने परिसदन में पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. पत्रकारों को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया जा चुका है. निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो इसके लिए आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. बैलेट बॉक्स से मतदान एवं मतगणना होगी.

चुनाव कार्य में लगभग 11 हजार कर्मी लगाये जायेंगे. चुनाव की घोषणा के पश्चात ही 9 अप्रैल से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसमें पूर्व से चालू योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता रहेगा, लेकिन किसी नयी योजना का शिलान्यास, शुभारंभ की घोषणा अब नहीं की जायेगी. जिले में चुनाव चार चरणों में होंगे. चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन का दायित्व है.

आरक्षण की स्थिति

पद कुल पद अजा अजजा अन्य

जिला परिषद 27 01 14 12

पंचायत समिति 275 11 146 118

मुखिया 231 00 230 01

ग्राम पंचायत सदस्य2748 97 1519 1132

को-ऑपरेटिव कॉलेज से मतदानकर्मियों को रवाना किया जायेगा

चरणों की संख्या प्रखंड का नाम डिस्पैच दिन

प्रथम चरण घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा पी 2

द्वितीय चरण चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ पी 2

तृतीय चरण बोड़ाम, पटमदा, पोटका पी 1

चतुर्थ चरण गोलमुरी सह जुगसलाई पी 1

पंचायत चुनाव के पदों की संख्या

कुल प्रखंडों की संख्या 11

जिला परिषद सदस्य 27

पंचायत समिति सदस्य 275

मुखिया पद की संख्या 231

वार्ड सदस्य की संख्या 2748

मतदान केंद्र की संख्या 2748

विभिन्न पदों के निर्वाची पदाधिकारियों की संख्या

जिला परिषद पद के निर्वाची पदाधिकारी 4

पंचायत समिति पद के निर्वाची पदाधिकारी 4

मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी 11

वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी 11

कुल निर्वाची पदाधिकारी 30

मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता 1,068,042

पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,32,207

महिला मतदाताओं की संख्या 5,35,830

थर्ड जेंडर 05

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version