झारखंड पंचायत चुनाव 2022: आज से गढ़वा के 5 प्रखंडों में चुनाव के लिए मिलने लगेंगे नामांकन पत्र
jharkhand panchayat chunav 2022: पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. 16 अप्रैल से ही नामांकन पत्र भी मिलने लगेंगे. इसके लिए ब्लॉक परिसर में व्यवस्था की गयी है.
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की घोषणा के बाद गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल के पांच प्रखंड (रंका, रमकंडा, बड़गड़, चिनिया और भंडरिया) में प्रथम चरण में ही पंचायत चुनाव की शुरुआत शनिवार (16 अप्रैल) से शुरू होगी. इसके लिये प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रमकंडा प्रखंड कार्यालय में बनाये गये कोषांग में रमकंडा प्रखंड के उम्मीदवारों को नाम निर्देशन पत्र मिलेगा. इसके लिए 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक तिथि निर्धारित है.
शनिवार से मिलेगा नामांकन पत्र
शनिवार से प्रखंड कार्यालय में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) पद के प्रत्याशियों के लिये नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी. वहीं, पंचायत समिति सदस्य पद के लिये रंका अनुमंडल कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर नाम निर्देशन पत्र मिलेगा. एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों को नाम निर्देशन पत्र की शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस तरह सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 250 रुपये और ग्राम पंचायत सदस्य(वार्ड सदस्य) के लिये 100 रुपये जमा करने पर शुल्क की प्राप्ति रसीद के साथ नाम निर्देशन पत्र मिलेगा. जबकि जिला परिषद पद के लिये 500 रुपये शुल्क निर्धारित है.
विभिन्न पदों के लिये निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त
जानकारी के अनुसार, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र रमकंडा के लिये ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अभय मिंज व राजस्व उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव को बनाया गया है. इसके अलावे मुखिया पद के लिये उप समामहर्ता नितेश भास्कर को निर्वाची पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) रहमत अली एवं अंचल निरीक्षक ललित बैठा को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
कोषांगों के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है : निर्वाची पदाधिकारी
निर्वाची पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा कि सही तरीके से पंचायत चुनाव कराने को लेकर विभिन्न कोषांगों के नियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी प्रशासन की नजर है. वैसे बैनर पोस्टर को भी हटाने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, रमकंडा, गढ़वा.