Jharkhand Naxal News: झारखंड पंचायत चुनाव के बीच लाल आतंक, माओवादियों ने गाड़ियां फूंककर फैलायी दहशत
Jharkhand Naxal News: नक्सलियों ने कोयल शंख जोनल कमिटी भाकपा माओवादी नाम से पर्चा छोड़कर बिना संगठन से बात किए दोबारा कार्य शुरू करने पर जान माल के नुकसान होने की चेतावनी दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पोस्टर के जरिए पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने को कहा.
Jharkhand Naxal News: झारखंड पंचायत चुनाव के बीच लातेहार जिले में एक बार फिर भाकपा माओवादी ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है. शनिवार रात को महुआडांड़ प्रखंड में दो कंस्ट्रक्शन साइट पर 9 गाड़ी और कई अन्य मशीनों को आग के हवाले कर इलाके में खौफ पैदा करने की कोशिश की गयी है. इस दौरान नक्सली दो मोटर साइकिल भी ले गए. इसके साथ ही हॉट मिक्स प्लांट में बैनर लगाकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
बाराती गाड़ी को पुलिस गाड़ी समझकर भागे नक्सली
पहली घटना शनिवार रात्रि लगभग 10:30 में महुआडांड़-डाल्टनगंज एस एच नौ मुख्य पथ बांसकरचा ग्राम में पथ निर्माण कंपनी मिनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाए गए मिक्स प्लांट में घटित हुई, जहां कंपनी के 2 जेसीबी, 1 पोकलेन, चार पानी टंकी, 1 ट्रेलर, एक 407 और हॉट मिक्स प्लांट में नक्सलियों ने आग लगा दी थी. घटना के दौरान मौजूद कंपनी के ड्राइवर, ऑपरेटरों ने बताया कि नक्सलियों की संख्या लगभग 30–35 होगी. हमलोगों को एक किनारे खड़ा करने के बाद डीजल को निकालकर उनलोगों ने गाड़ियों को जलाना शुरू किया. फिर बारी-बारी से सभी गाड़ी में आग लगा दी. गाड़ी में आग लगाने के दौरान मुख्य पथ से कई बाराती गाड़ी साथ आ रही थी, जिसे नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी समझ लिया, जिसके बाद सभी नक्सली पूरब की ओर भाग निकले. मिनी कंस्ट्रक्शन के प्लांट नाइट गार्ड एंतोनिश लकड़ा ने बताया कि खाना खाकर बैठे थे, तभी 3-4 हथियारबंद वर्दीधारी पहुंचे और प्लांट में चल रहे जेनरेटर को बंद कराया. इसके बाद प्लांट में सो रहे ड्राइवर ऑपरेटरों को जगाकर बाहर निकला. सब रूम से निकले तो मोबाइल जब्त कर लिया गया. इस दौरान मेरे साथ डंडे से मारपीट भी की गयी.
दूसरी घटना को दो घंटे बाद दिया अंजाम
हॉट मिक्स प्लांट में आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद दूसरी घटना को नक्सलियों ने दो घंटे बाद अंजाम दिया, जहां पहली घटनास्थल से पश्चिम दिशा की ओर आकर नक्सलियों ने पोटमाडीह चटकपुर रास्ते में बोहटा नदी में हो रहे पुल निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़ी मशीनों को आग लगा दिया, जहां मौजूद रात्रि प्रहरी सुबल एक्का की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है. संवेदक लीलाधर तिवारी और अडी कंस्ट्रक्शन के नाम का पर्चा सौंपा और जाते हुए पुल निर्माण स्थल पर मौजूद दो मोटर साइकिल भी साथ ले गए. इस संबंध में पुल निर्माण के मुंशी सुशील चौबे ने बताया घटना लगभग 12 बजे रात्रि की है. नक्सलियों ने रात्रि प्रहरी सुबल एक्का को जगाया, तो उसने नक्सलियों को चोर समझ कर उनसे उलझ गया. नक्सलियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुल निर्माण स्थल पर 3 मिक्सर मशीन, 2 पाइलिंग मशीन, एक जेनरेटर, 2 वाइब्रेटर, 5 निडल, 2 कटर और गोदाम में रखे एक ड्राम डीजल अन्य सामान में नक्सलियों ने आग लगा दी और दो मोटर साइकिल ले गए.
लेवी के लिए दिया घटना को अंजाम
नक्सलियों ने कोयल शंख जोनल कमिटी भाकपा माओवादी नाम से पर्चा पोस्टर छोड़कर बिना संगठन से बात किए दुबारा कार्य शुरू करने पर जान माल के नुकसान होने की बात कही है. हॉट मिक्स प्लांट के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लाल रंग का एक बैनर लगाया. नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करें. हर पंचायत में वनरक्षक कमिटी व वनरक्षक दल का निर्माण करें आदि बातें लिखकर पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार किया. बैनर पुलिस द्वारा उतार लिया गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर एवं थाना प्रभारी आशुतोष यादव द्वारा दल बल के साथ आगजनी वाले घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. मौजूद लोगों से जानकारी ली गई. हॉट मिक्स प्लांट पर पुलिस बल की तैनाती की गई. सुबह 11 बजे बांसकरचा के हॉट मिक्स प्लांट के घटनास्थल पर लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन भी पहुंचे और निरीक्षण किया.
माओवादियों ने दिया वारदात को अंजाम
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये घटना माओवादी द्वारा की गई प्रतीक होती है. इस घटना को बूढ़ा पहाड़ में सक्रिय दस्ता के सदस्य और कमांडरों ने अंजाम दिया है. इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. कुछ नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जाएगा. बहुत जल्दी हम पता कर लेंगे. आगजनी की घटना को अंजाम भयाक्रांत करने के लिए दिया गया है. बगल के बारेसांड थाना क्षेत्र में माओवादी दस्ते का भ्रमण कभी-कभी होता है. इस दौरान हमलोगों की कोशिश है ऐसी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था करना. वाहनों को सुरक्षित जगहों पर लगाना, गश्ती करना और सूचना इकट्ठा करना, जितने भी कंस्ट्रक्शन साइट हैं, उन्हें नोटिस भेजना कि सुरक्षा के लिए उनके पास क्या इंतजाम है. सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है या नहीं, लाइट की व्यवस्था है या नहीं. इसकी भी जानकारी ली जा रही है.
रिपोर्ट : वसीम अख्तर