झारखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण की मतगणना आज, 6,231 उम्मीदवार पहले ही हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित

झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसमें 6,231 उम्मीदवार पहले ही हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस बार चुनाव में कुल 30,221 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2022 7:18 AM

झारखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना 17 मई को की जायेगी. सुबह आठ बजे सभी मतपेटियां खोल कर मतगणना शुरू की जायेगी. इस चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,127 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराया गया है. निर्विरोध निर्वाचन के बाद ग्राम पंचायत सदस्य के 3,707, मुखिया के 1,117, पंचायत समिति सदस्य के 1,256 व जिला परिषद के 143 पदों पर चुनाव होगा.

इस बार चुनाव में कुल 30,221 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17,822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 व जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण में रांची के बुंडू, राहे, सोनाहातू व तमाड़ में मतदान हुआ है.

पहले चरण में 6,231 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 6085, मुखिया के चार, पंचायत समिति सदस्य के 140 व जिला परिषद सदस्य के दो उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, 707 सीटों पर किसी प्रत्याशी की ओर से नामांकन किये जाने की वजह से सीटें खाली रह जायेंगी.

ग्राम पंचायत सदस्य के 691, मुखिया के छह, पंचायत समिति सदस्य के नौ व जिला परिषद सदस्य के एक सीट पर किसी भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं किया. बच गये 9,819 पदों के लिए मतगणना की जायेगी. मालूम हो कि इस बार राज्य के जिलों को दो से लेकर चार चरणों में बांट चुनाव कराया जा रहा है. इसमें प्रखंडों को इकाईं माना गया है. पहले व दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद ही चरणवार मतगणना करायी जा रही है. 22 मई को दूसरे चरण की मतगणना होगी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version