झारखंड पंचायत चुनाव: चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी, कल से होगा नामांकन
झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, कल से प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. इस चरण में 23 जिलों में 72 प्रखंडों के 4,345 पंचायतों में चुनाव होगा. अंतिम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि छह मई है
रांची: राज्य में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के नामांकन की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी कर दी गयी. दो मई से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इस चरण में 23 जिलों में 72 प्रखंडों के 4,345 पंचायतों में चुनाव होगा. कुल 63,701 पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा.
इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 53,479, ग्राम पंचायत मुखिया के 4,345, पंचायत समिति सदस्य के 5,341 व जिला परिषद सदस्य के 536 पद शामिल हैं. अंतिम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि छह मई है. सात व नौ मई को स्क्रूटनी की जायेगी. 10 व 11 मई को नाम वापसी होगी. 12 मई को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. अंतिम चरण का मतदान 27 मई को और मतगणना 31 मई को होगी.
रांची में 425 वार्ड व आठ पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध जीतेंगे : पंचायत चुनाव के पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रत्याशियों के बीच सिंबल का भी वितरण कर दिया गया है. 14 मई को मतदान होना है. पहले चरण के तहत रांची के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे की 57 पंचायत में चुनाव होने हैं. इन 57 पंचायतों में वार्ड सदस्य का 648 पद है.
लेकिन इसमें से 425 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो निर्विरोध चुनाव जीतेंगे. इन सीटों पर मात्र एक नामांकन हुआ है. चारों प्रखंडों में पंचायत समिति सदस्यों के 65 पदों के लिए चुनाव होने हैं. जिसमें से आठ पंचायत समिति के सदस्य निर्विरोध चुनाव जीतेंगे. इनमें तमाड़ के पांच, बुंडू के दो और सोनाहातू का एक प्रत्याशी हैं. इसके अलावा बुंडू में 84, राहे में 56, सोनाहातू में 92 और तमाड़ में 193 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीतेंगे.
628 नामांकन दाखिल :
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम, और सिल्ली में विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थी पर्चा दाखिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को 586 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, चौथे चरण में खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर और रातू प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए नामांकन का कार्य शनिवार से शुरू हो गया. कुल 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया.
Posted By: Sameer Oraon