Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: बोकारो के जरीडीह, कसमार और बेरमो प्रखंड का आया परिणाम

Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में रविवार को शुरू हुई. सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काउंटिंग हुई. इस दौरान कई पदों का रिजल्ट निकला. शेष पदों के लिए काउंटिंग जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 9:35 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में रविवार को शुरू हुई. सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काउंटिंग हुई. इस दौरान कई पदों का रिजल्ट निकला. शेष पदों के लिए काउंटिंग जारी है.

लाइव अपडेट

बोकारो के बेरमो, कसमार और जरीडीह प्रखंड का आया रिजल्ट

बोकारो (दीपक सवाल/मुकेश कुमार ) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के दूसरे दिन बेरमो, जरीडीह और कसमार प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के कई प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं.

जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

टांड़मोहनपुर : उर्मिला कुमारी : 1015 : मीना कुमारी : 932
बाराडीह : पुष्पा देवी : 1259 : चिंता देवी : 1207
अरालडीह : सीता देवी : 1687 : संगीता देवी : 982
गयछन्दा : सोनी कुमारी : 917 : रूबी देवी : 910
गांगजोरी : अंजू देवी : 1460 : गीता देवी : 931
चिलगड्डा : संतोष कुमार महतो : 1540 : जितेंद्र मल्लाह : 566
बेलडीह : सोनिया सोरेन : 739 : दीपाली हांसदा : 693
भस्की : मंटू राम मरांडी : 1041 : बुधु महली : 630
अराजू : पिंकी देवी : 1222 : ममता देवी : 973

जरीडीह प्रखंड में घोषित विजयी पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09 जैना : बेबी कुमारी : 747 : अर्चना देवी : 554
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 टांड़बालीडीह : विनीता देवी : 1448 : पोदा देवी : 413
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 टांड़बालीडीह : नशिमा खातून : 458 : विजया कुमारी पांडेय : 392
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 टाड़मोहनपुर : जयंती देवी : 1232 : सीता देवी : 934
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 बाराडीह : पंचानन महतो : 2267 : करम महतो : 592
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 अरालडीह : सरोती देवी : 1469 : राजमोती कुमारी : 1208
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 गयछन्दा : वाहिद अंसारी : 1068 : राजकिशोर हजाम : 363
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 गयछन्दा : मोहम्मद अयूब अंसारी : 455 : आनंद सोरेन : 355
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 गांगजोरी : नीरू देवी : 1556 : पूनम रानी : 1124
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 चिलगड्डा : सुकरमणि देवी : 1144 : रेशमी देवी : 879
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 बेलडीह : सिथोनी कुमारी मुर्मू : 1656 : नवमी बेसरा : 864
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 भस्की : जगदीश मरांडी : 832 : कमल राम सोरेन : 702
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 अराजू : अनीशा मुर्मू : 1158 : मीना देवी : 657

कसमार प्रखंड क्षेत्र के विजयी घोषित मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

बरईकला : अनिता देवी : 1321 : हफीजन बीबी : 777
दुर्गापुर : अमरेश कुमार महतो : 1294 : रामकिशोर महतो : 1283
बगदा : गीता देवी : 1082 : कुंती देवी : 863
टांगटोना : सुमित्रा कुमारी : 647 : चंदा देवी : 640
खैराचातर : विजय कुमार : 950 : सुनील कुमार कपरदार : 840
सिंहपुर : मंजू देवी : 1592 : रेणु रंजन भारती : 657
हिसिम : बबिता देवी : 1838 : संगीता देवी : 1114
मुरहुलसुदी : सरिता देवी : 982 : सुलेखा देवी : 732

कसमार प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09 बरईकला : ललिता देवी : 863 : चंचला देवी : 411
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 बरईकला : दिलीप कुमार महतो : 682 : रवि कुमार झा : 496
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 दुर्गापुर : अंजू देवी : 1512 : दीपक देवी : 1374
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 बगदा : मौ भट्टाचार्य : 998 : सुलोचना देवी : 671
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 टांगटोना : जोसना झा : 1269 : हसन अंसारी : 779
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 टांगटोना : पोरिया देवी : 663 : सुकरी देवी : 508
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 खैराचातर : नियोति कुमारी : 928 : मीना देवी : 862
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 सिंहपुर : विनोद कुमार महतो : 1099 : मनोज सिंह : 982
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 हिसिम : जागेश्वर मुर्मू : 1546 : श्यामलाल मांझी : 740
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 मुरहुल सुदी : हेमंती देवी : 1828 : झुंनी मुर्मू : 916

बेरमो प्रखंड क्षेत्र के विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

जारंगडीह दक्षिणी : सुमंती देवी : 500 : ज्योति कुमारी : 398
जरीडीह पश्चिमी : देवंती कुमारी : 1383 : करुणा देवी : 928
जरीडीह पूर्वी : कंचन देवी : 1641 : राजकुमार साव : 1250
बेरमो पूर्वी : दुर्गावर्ती देवी : 1297 : शेर मोहम्मद : 1236
बेरमो दक्षिणी : पुष्पा देवी : 786 : रूपा देवी : 392
बेरमो पश्चिमी : आरती कुमारी : 694 : फरहत बानो : 649
कुरपनिया : कविता सिंह : 961 : कविता पांडेय : 829
बैदकारो पश्चिमी : मालती सिंह : 378 : रितु देवी : 263
बैदकारो पूर्वी : सीमा महतो : 753 : मीरा देवी : 626

बेरमो प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 : किरण कुमारी : 900 : सुधा कुमारी : 840
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 : शंभु कुमार सोनी : 2016 : नकुल महतो : 1040
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 : पिंकी देवी : 896 : आरती देवी : 824
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 : रेखा देवी : 977 : ज्योति कुमारी : 528
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 : रूमा देवी : 590 : अशोक कुमार : 428
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 : दीपक कुमार : 912 : मोहम्मद इजहार अहमद : 598
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 : नारायण महतो : 567 : मोहम्मद मिनहाज अंसारी : 388
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 : राखी रवानी : 826 : रीना देवी : 526
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 : ममता देवी : 457 : संतोषी देवी : 405
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 : गिरजा देवी : 703 : रीना देवी : 469

कोडरमा में रामधन, रीता, नीतू और गुड़िया बने जिला परिषद सदस्य

कोडरमा बाजार : पंचायत चुनाव को लेकर कोडरमा स्थित राज्यकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में दूसरे चरण की मतगणना का कार्य सोमवार शाम को समाप्त हुआ. जारी परिणाम के अनुसार जिला परिषद की सीटों में से डोमचांच भाग तीन से जहां राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने जीत हासिल की, वहीं, मरकच्चो भाग 11 से गुड़िया यादव, 12 से रीता देवी, सतगावां से नीतू कुमारी विजेता रही. इससे पहले डोमचांच भाग दो से शांति प्रिया विजेता घोषित हो चुकी हैं. जिले में सबसे हॉट सीट माने जाने वाले डोमचांच भाग तीन पर रामधन यादव ने निवर्तमान जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के चाचा ससुर भीम साहू को 4594 वोट से हरा दिया. रामधन यादव को 11,446 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भीम साहू को 6852 मत मिले. मरकच्चो भाग संख्या 12 से जिला परिषद उम्मीदवार रीता देवी 1171 वोटों से जीती. रीता देवी को कुल 8030 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रंजू कुमारी को 6859 वोट प्राप्त हुआ. सतगावां जिला परिषद क्षेत्र से विजेता नीतू कुमारी को 8395 वोट मिले. इनके निकटतत प्रतिद्वंदी बिंदु कुमारी को 3863 वोट मिला. यहां जीत हार का अंतर 4532 वोट का रहा. मरकच्चो 11 जिला परिषद सीट पर विजेता रही गुड़िया यादव को 8458 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही साहिना जावेद को 7456 मत मिले. यहां जीत हार का अंतर 1002 मत का रहा. सभी निर्वाचित जिप सदस्यों को अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कु. तिर्की ने उन्हें प्रमानपत्र दिया. इससे पहले मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. डीसी आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव, एसडीओ मनीष कुमार, डीडीसी लोकेश मिश्र ने मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराया.

छत्तरपुर में चौंकाने वाला आया परिणाम

छत्तरपुर (चंद्रशेखर सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग के दूसरे दिन चौंकाने वाला परिणाम अाया है. इस पंचायत चुनाव में छत्तरपुर प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में प्रत्याशी बने कई पूर्व मुखिया चुनाव हार गये. अधिकांश पूर्व मुखिया प्रत्याशियों का जमानत तक जब्त हो गयी. मतगणना के पहले दिन प्रखंड के सुशीगंज, कालापहाड़, पिंडराही, कवल, नौडीहा, खोंढ़ी एवं रुदवा पंचायत का परिणाम आया जिसमें एक भी पूर्व के मुखिया अपनी कुर्सी बचा नहीं पाये. सात मुखिया में से कई ऐसे हैं जो 100 वोट भी नहीं ला सके. सातों पंचायतों के निर्वतमान मुखिया को हार का मुंह देखना पड़ा. इस बार के चुनाव में मतदाताओं की हर मांग को पूरा करने में प्रत्याशी तत्पर दिखे. किसी प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपनी जमीन दान दे दी, तो किसी ने जमीन बेच सड़क बनवा दी. किसी प्रत्याशी ने गांव में खराब पड़ी ट्रांसफार्मर बदल कर नया लगवा दिया, तो किसी ने वर्षों से बिजली के खम्भे के बिना अंधेरे में रात गुजार रहे थे उनके गांव में रातों रात खम्भे लगवा दिये गये.

संजू देवी बनीं जिला परिषद सदस्य

छतरपुर (चंद्रशेखर सिंह, पलामू) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग का सोमवार को दूसरा दिन है. पलामू जिला अंतर्गत छत्तरपुर पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य की सीट पर खोंढ़ी की संजू देवी ने कब्जा जमाया है. उन्हें 7272 मत मिला, जबकि दूसरे स्थान पर आयुष चिकित्सक से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आयी डॉ रानी कुमारी 5617 मत हासिल कर पायी. मतगणना के शुरू से ही डॉ रानी बढ़त बनाई हुई थी. जैसे-जैसे कालापहाड़ एवं सुशीगंज पंचायत की मतगणना समाप्त हुई और पिण्डाराही पंचायत की मतगणना चालू हुई, वहीं से संजू ने बढ़त बना ली जो आगे भी निरंतर जारी रखी और आखिर में जीत दर्ज प्राप्त की. संजू के पति रंजीत कुमार जयसवाल उर्फ फंटूश जो खोंढ़ी पंचायत से पंसस के रूप में जीत दर्ज कर प्रखंड उप प्रमुख की कुर्सी पर काबिज थे. इस बार वे खोंढ़ी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे, पर उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा. पूर्व में खोंढ़ी पंचायत से रंजीत की मां आशा देवी मुखिया थी.

मरकच्चो, डोमचांच और सतगावां प्रखंड के कई पंचायतों का रिजल्ट घोषित

कोडरमा (विकास कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग का सोमवार को दूसरा दिन है. आज कोडरमा जिला के तीन प्रखंड मरकच्चो, डोमचांच और सतगावां प्रखंड की कई पंचायतों में मुखिया प्रत्याशी की घोषणा हुई है.

मरकच्चो प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत

डगरनवां : शोभा देवी : 432
देवीपुर : बेदू साव : 1283
मुर्कमनाय : उषा देवी : 864
नावाडीह : वैजंती देवी : 1338
पुरनानगर : ललिता देवी : 861
चोपनाडीह : पूनम कुमारी : 1002
महुंगाय : सुनील यादव : 913
कादोडीह : केदार यादव : 1164
तेलोडीह : टीपन पासी : 805
मरकच्चो उत्तरी : रंजीत कुमार सिंह : 519
सिमरिया : सुनीता देवी : 1902
दशारोखुर्द : उपासना देवी : 1225
जामू : नीता कुमारी : 776
मरकच्चो मध्य : रानी सिंह : 1080
मरकच्चो दक्षिणी : दीपक कुमार पांडेय : 796
पपलो पंचायत : चिंता कुमारी : 1291

सतगावां प्रखंड की कई पंचायतों में विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी

मीरगंज : मंटू चौधरी
कटैया : सुशीला देवी
शिवपुर : मनीषा कुमारी
माधोपुर : मनोरमा देवी
समलडीह : मंजू देवी
बासोडीह : अनिता देवी
मरचोई : उत्तम कुमार
इटाय : अमर कुमार
राजाबर : गायत्री देवी
खुंटा : फुकवा देवी
टेहरो : सदानंद कुमार
नावाडीह : सुनीता देवी
अम्बाबाद : गंगीया देवी
कोठियार : विरेंद्र कुमार

डोमचांच प्रखंड की कई पंचायतों में विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत

जानपुर : मंसूर अली : 553
पारहो : दिनेश यादव : 767
ढाब : बैजू तुरी : 754
बंगाखलार : शिव शंकर राय : 670
मसनोडीह : पुष्पा देवी : 1790
ढोढाकोला : सीता देवी : 1045
मधुवन : प्रवीण कुमार : 735
बेहराडीह : खुशबू कुमारी : 882
नावाडीह : ममता देवी : 1612
काराखुंट : अनिता देवी : 454
बगडो : रेखा देवी : 966
बगरीडीह : मोहम्मद शकील अहमद : 1142
मसमोहना : चांदनी कुमारी : 1333
पुरनाडीह : पप्पू कुमार यादव : 915
फुलवरिया : संजय कुमार मेहता : 1424
धरगांव : गीता यादव : 960
खरखार : अंजू कुमारी : 1254
बच्छेडीह : बीना देवी : 935
कुंडीधनवार : सुनैना देवी : 759

धनबाद और बाघमारा प्रखंड में मतगणना का आया परिणाम

धनबाद : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग का सोमवार को दूसरा दिन है. सोमवार को धनबाद और बाघमारा प्रखंड में कई मुखिया और जिला परिषद सदस्य विजयी हुए हैं.

धनबाद प्रखंड के विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी
नावाडीह : तपन दत्ता
दामोदरपुर : कमली हांसदा
धोखरा : उषा देवी
पांडरकनाली : कुसुम देवी
पांडरकनाली दक्षिण : चमेली देवी
सियालगुदड़ी : ममता चौधरी
अरालगड़िया : नीतू सिंह
समशिखरा : चक्रधर महतो
दुबराजडीह : रमेश सिंह
बरडुभी : मनोज सिंह

बाघमारा प्रखंड में विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी

रघुनाथपुर : मो अलताफ
फाटामहुल : पुतुल रानी देवी
दलुडीह : राजेश हांसदा
राजगंज : बंदना बारूई
महेशपुर-1 : मनोज कुमार महतो
रंगुनी : अनिता देवी
बागदाहा : बाबूलाल महतो
गोविंदाडीह : सरस्वती देवी
मोहलीडीह : नूरजहां परवीन
बौआकला दक्षिण : आरती देवी
नागरिकला उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद महतो
नागरिकला दक्षिण : अशोक कुमार
बौआकला उत्तर : हीरालाल रजक
छोटानगरी : वंदना देवी
जमुआटांड : निरंजन गोप
झिंझिपहाड़ी : प्रेमलता कुमारी
जमुआ : अर्जुन भुइंया
बेहराकुदर : जालिम रजक
निचितपुर-1 : उषा देवी

बाघमारा प्रखंड में विजयी जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति : विजयी प्रत्याशी

निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 15 बाघमारा : बनी देवी
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 बाघमारा : मो इसराफिल

कोडरमा के डोमचांच से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए रामधन यादव

कोडरमा (गौतम राणा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतगणना जारी है. कोडरमा के डोमचांच भाग 3 से जिला परिषद सदस्य पद पर रामधन यादव की जीत हुई है. 4594 वोट से इन्होंने जीत दर्ज की है. उन्हें 11446 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भीम साहू को 6852 वोट मिले हैं.

बेरमो से शहजादी बानो जिला परिषद सदस्य निर्वाचित

बोकारो : झारखंड पंचायत चुनाव की मतगणना के पहले दिन बेरमो (अनारक्षित महिला) जिला परिषद सदस्य पद के लिए शहजादी बानो विजयी घोषित की गयीं. इन्हें 3747 मत प्राप्त हुए. इनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी संगीता कुमारी को 2583 मत प्राप्त हुए. विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी सादात अनवर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.

कुलाबिरा से महाबीर बिलुंग एक वोट से चुनाव जीतकर बने मुखिया

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतगणना के दूसरे दिन गुमला सदर प्रखंड की कुलाबिरा पंचायत के मुखिया पद को लेकर की मतगणना हुई. महाबीर बिलुंग एक वोट से चुनाव जीतकर मुखिया बने, जबकि दूसरे नंबर पर जितनी देवी हैं. महाबीर को 495 व जितनी को 494 वोट मिले हैं. जितनी ने री-काउंटिंग की मांग की है.

प्रखंड:- गुमला

पंचायत:- कुलाबिरा

पद:- मुखिया

अशोक कुमार महली - 155

जितनी देवी - 494

तेजमोहन महली- 45

बहादुर महली- 331

बालेश्वर बडाईक- 51

बीरबल बडाईक- 19

महाबीर खड़िया- 123

महाबीर बिलुंग- 495

रश्मि तिर्की- 176

रोहिता कुमारी- 432

सुमन बडाईक- 134

सोहराई खड़िया- 118

आशा देवी जरीडीह जिला परिषद सदस्य निर्वाचित

झारखंड के बोकारो जिले के जरीडीह जिला परिषद सदस्य पद के लिए आशा देवी विजयी घोषित की गयीं. इन्हें 12963 मत प्राप्त किये हैं. इनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी फुलमनी देवी को 10417 मत प्राप्त हुए हैं. विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी सादात अनवर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.

कोडरमा के सतगावां से नीतू कुमारी जिला परिषद सदस्य निर्वाचित

कोडरमा (विकास) : झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतगणना जारी है. कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड की मतगणना में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नीतू कुमारी निर्वाचित हुईं. इन्हें कुल 8395 मत प्राप्त हुए हैं. सतगावां प्रखंड की मतगणना में जिला परिषद सदस्य पद के लिए दूसरे नंबर पर बिंदु कुमारी रहीं. इन्हें कुल 3863 मत प्राप्त हुए हैं. डोमचांच जिला परिषद सदस्य के लिए रामधन यादव को 11 वें राउंड तक 5902 मत तथा भीम साहू को 3856 मत मिले हैं.

निवर्तमान मुखिया सुलोचना देवी चुनाव हारीं

धनबाद (संजीव झा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है. धनबाद जिले के जमुवाटांड़ की निवर्तमान मुखिया सुलोचना देवी चुनाव हार गईं. निचितपुर1 से पुराने मुखिया ने दोबारा चुनाव जीत लिया है. बाघमारा की बेहरकुदर पंचायत से पुराने मुखिया की हार हो गयी है. जालिम रजक चुनाव जीत गये हैं.

लातेहार के बरवाडीह से संतोषी कुमारी जिला परिषद सदस्य निर्वाचित

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है. लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी संतोषी कुमारी को जीत हासिल करने के बाद सर्टिफिकेट दिया गया. एसी आलोक शिकारी कच्छप ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से बलवंत सिंह ने चुनाव जीता है. उन्हें एसी आलोक शिकारी कचछप ने प्रमाण पत्र दिया.

जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से अमरदीप महाराज विजयी

बोकारो (मुकेश झा) : झारखंड पंचायत चुनाव की मतगणना के पहले दिन XV बोकारो/ जिला परिषद/ क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18- कसमार जिला परिषद सदस्य पद के लिए अमरदीप महाराज विजयी घोषित किये गये. इन्हें 8892 मत मिले हैं. इनकी निकटत्तम प्रतिद्वंद्वी गीता देवी को 5602 वोट मिले हैं.

कसमार के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित वार्ड सदस्य का रिजल्ट

बोकारो :- पंचायत चुनाव, 2022 के तहत दूसरे चरण की मतगणना के पहले दिन पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य की विजयी घोषित प्रत्याशी

कसमार प्रखंड क्षेत्र में घोषित विजयी मुखिया प्रत्याशी की सूची :-

पंचायत का नाम -- विजयी प्रत्याशी का नाम -- मिले मत ---निकटत्तम प्रतिद्वंदी -- मिले मत

■ कसमार पंचायत -- मोहम्मद रईस कौशल-- 661-- राम प्रकाश महाराज-- 626

■ गररी पंचायत -- गीता देवी-- 1335-- कुमारी किरण -- 742

■ मंजुरा पंचायत -- ममता देवी-- 1573--अलका किरण-- 869

■ मधुकरपुर पंचायत -- राजेन्द्र महतो-- 845--संजय कुमार महतो-- 650

★ चुनाव परिणाम कसमार प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद हेतु :-

घोषित विजयी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी की सूची :-

पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या -- विजयी प्रत्याशी का नाम -- मिले मत --- निकटत्तम प्रतिद्वंदी -- मिले मत

◆ पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 04- कसमार -- मंजू देवी--1159-- उत्तरा कुमारी--1063

◆ पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 05 गररी-- वर्षा देवी-- 1865-- बंटी देवी-- 973

◆ पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 06 मंजुरा-- बसंती कुमारी-- 874-- गीता कुमारी-- 719

◆ पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 07 मधुकरपुर उत्तरी-- इंद्रजीत कुमार पांडेय-- 1030-- अखिलेश महतो-- 514

◆ पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 08 मधुकरपुर दक्षिणी-- संजू कुमारी-- 750-- कौशल देवी-- 394

बोकारो के बेरमो और कसमार प्रखंड में कई पदों का आया परिणाम

बोकारो (मुकेश कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग का पहला दिन रविवार को रात आठ बजे खत्म हो गया. इस दौरान बोकारो जिला के बेरमो और कसमार प्रखंड में कई पदों का रिजल्ट आया. मतगणना स्थल पर सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखी. अब सोमवार को शेष पदों की काउंटिंग होगी.

बेरमो प्रखंड में घोषित विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

गोविंदपुर-ई : विश्वनाथ महतो : 542 : नरेश महतो : 469
गोविंदपुर-एफ : कविता कुमारी : 559 : किरण देवी : 500
बोडिया उतरी : कामेश्वर महतो : 786 : खियोधर यादव : 550
बोडिया दक्षिणी : तरुलता देवी : 926 : सुमन कुमारी : 266
जारंगडीह उत्तरी : फिरोज खातून : 1090 : पिंकी देवी : 408

बेरमो प्रखंड में घोषित विजयी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति : विजयी प्रत्याशी : : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 05 : विनोद कुमार साहू : 871 : मोती लाल महतो : 568
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 06 : अनीता देवी : 709 : पार्वती देवी : 361
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 07 : बेबी रजक : 743 : अनिता कुमारी : 556
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 08 : सोनामती देवी : 718 : आरती कुमारी : 516
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 09 : बैजू कुमार : 700 : विजय कुमार : 391
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 10 : अरुणा कुमारी : 870 : शबाना आजमी : 744

कसमार जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से अमरदीप महाराज विजयी

वहीं, बोकारो जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 स्थित कसमार जिला परिषद सदस्य पद के लिए अमरदीप महाराज विजयी घोषित किये गये. अमरदीप को 8892 मत प्राप्त हुए. वहीं, इनके निकटतम प्रतिद्वंदी गीता देवी ने 5602 वोट प्राप्त किया.

दूसरे चरण की काउंटिंग जारी, रांची डीडीसी ने मतणगना स्थल का लिया जायजा

रांची : रांची स्थित पंडरा बाजार समिति प्रांगण में बनाये गये मतगणना स्थल में मतपत्रों की गिनती जारी है. उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने कांके प्रखंड के लिए बनाये गये मतगणना हॉल में पहुंचकर मतगणना का जायजा लिया. वहीं, दूसरी ओर सदर एसडीओ दीपक दुबे ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया.

इटकी प्रखंड के कई पंचायतों का जानें रिजल्ट

रांची : झारखंड पंचायत के दूसरे चरण का रिजल्ट धीरे-धीरे सामने आने लगा है. रांची जिला अंतर्गत इटकी प्रखंड के कई पंचायतों का परिणाम आ गया है.

इटकी प्रखंड के निर्वाचित मुखिया की सूची
पंचायत : विजयी मुखिया प्रत्याशी

मल्टी : लखन लकड़ा
इटकी पश्चिम : निर्मला भेंगरा
इटकी पूर्वी : रीता देवी
रानीखटंगा : राजेन किस्पोट्टा
कुंदी : फ्रांसिस्का केरकेट्टा
कुर्गी : रमेश महली
गढ़गांव : रजनी उरांव
कुल्ली : विनय उरांव
चिनारोपुरियाे : अनिता कुमारी


बोकारो के कसमार और जरीडीह प्रखंड के विजयी प्रत्याशियों को जानें 

बोकारो : बोकारो जिला अंतर्गत कसमार और जरीडीह प्रखंड में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य का परिणाम आया है.

कसमार प्रखंड क्षेत्र में घोषित विजयी मुखिया प्रत्याशी की सूची

पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत
सोनपुरा : चंद्रशेखर हेम्ब्रम : 1399 : उपेंद्र करमाली : 602
दातु : चंद्रशेखर नायक : 1086 : महेंद्र कुमार सिंह : 877
पोंडा : हारू रजवार : 1298 : टीकाराम कपरदार : 918

घोषित विजयी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी की सूची

पंचायत समिति : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 01 सोनपुरा : पूनम मरांडी : 1126 : लीलावती कुमारी : 1123
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 02 दातु : नागेंद्र कुमार : 1002 : रमेश चंद्र दसौंधी : 930
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 03 पोंडा : रवि कुमार : 1420 : बबिता देवी : 718

जरीडीह प्रखंड में घोषित विजयी मुखिया प्रत्याशी की सूची

पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत
तांतरी उतरी : गिरीन्द्र मिश्रा : 1448 : निरंजन मिश्रा : 945
तांतरी दक्षिणी पंचायत : शांति देवी : 891 : ममता देवी : 756

घोषित विजयी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी की सूची

पंचायत समिति : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 01 तातरी : माधुरी देवी : 1076 : अंजू देवी : 776

- ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड) विजयी प्रत्याशियों की संख्या : 20

रिपोर्ट : कसमार से दीपक सवाल और जरीडीह से मुकेश कुमार, बोकारो.

रांची के कांके में वार्ड सदस्य के चुनाव में पत्नी ने पति को हराया

रांची : रांची जिला अंतर्गत कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया पंचायत क्षेत्र से वार्ड सदस्य के लिए हुए चुनाव में पत्नी ने पति को हराया, तो वहीं कांके पश्चिमी जिला परिषद सदस्य के लिए सुषमा देवी विजयी हुई है. पिठोरिया पंचायत की विजयी वार्ड सदस्य रशीदा खातून ने पति हाफिज अंसारी को 36 वोट से हराया.

खुखरा पंचायत के नये मुखिया बने जतरू उरांव

रांची : रांची जिला अंतर्गत बेड़ो प्रखंड की खुखरा पंचायत के नये मुखिया बने हैं जतरू उरांव. जतरू ने निवर्तमान मुखिया फुलमनी उराईन को 218 मतों से हराया. जतरू को 1020 वोट मिले, जबकि फुलमनी को 802 वोट से ही संतोष करना पड़ा है.

बेरमो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पदों का आया परिणाम

बोकारो (मुकेश कुमार) : बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य का परिणाम आया है.

घोषित विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटत्तम प्रतिद्वंदी : मिले मत

अरमो : कथरीना हांसदा : 1324 : धनमती देवी : 582
गोविंदपुर-ए : अंजू आलम : 265 : उमेश राम : 207
गोविंदपुर-बी : चंद्रदेव कुमार घासी : 788 : दीपक कुमार : 728
गोविंदपुर-सी : विशाल सिंह : 777 : धमेंद्र सिंह : 455
गोविंदपुर-डी : चंद्रना मिश्रा : 666 : विनीता प्रसाद : 328

घोषित विजयी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी की सूची :
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या : विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटत्तम प्रतिद्वंदी : मिले मत

निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 01 : तालों देवी : 1197 : जुलियाना टुडू : 919
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 02 : मो अख्तर अंसारी : 273 : मोहम्मद मनिरूदीन : 269
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 03 : अमित कुमार घासी : 896 : कालीचरण घासी : 674
निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 04 : रंजू देवी : 770 : मुन्नी सिन्हा : 566

- ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड) विजयी प्रत्याशियों की संख्या - 18

शांति तिर्की और मंजुला उरांव विजय

तोरपा (सतीश शर्मा) : खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा प्रखंड की हाकाजांग पंचायत से शांति तिर्की विजयी हुई है. शांति तिर्की को 1506 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अंजना रानी खलखो को 1482 वोट हासिल हुए है. इसके अलावा लोधमा पंचायत से मंजुला उरांव मुखिया पद पर विजयी हुए हैं. मंजुला उरांव को 1448 जबकि सुरजी मिंज को 660 वोट मिले हैं.

रांची की मल्टी पंचायत से लखन लकड़ा मुखिया निर्वाचित

रांची जिले के लापुंग प्रखंड की दानेकेरा पंचायत से घुचला मुंडा 835 मत प्राप्त कर मुखिया निर्वाचित हुए हैं. इटकी प्रखंड की मल्टी पंचायत से लखन लकड़ा 731 मत प्राप्त कर मुखिया निर्वाचित हुए हैं. रांची जिले में झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतगणना जारी है. इधर, गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड की बदवारा पंचायत से अनीता कुमारी मुखिया निर्वाचित हुई हैं. उन्हें 1225 मत मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं माया देवी को 831 मत मिले हैं.

गुमला उत्तरी से जिब्राइल को पछाड़ तेतरू आगे निकले

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला सदर प्रखंड के लिए मतगणना कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में जारी है. द्वितीय चक्र की गणना के बाद गुमला सदर प्रखंड के उत्तरी गुमला की मतगणना का रूझान इस प्रकार हैः-

अशोक कुमार साहु - 1417 मत

मो0 जिब्रेल मियां - 1886 मत

तेतरू उरांव - 3110 मत

मो0 फैयाज अहमद -193 मत

सकलु मेहता - 480 मत

हन्दु भगत - 153 मत

हाकाजांग पंचायत से शांति तिर्की मुखिया निर्वाचित

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतगणना जारी है. खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड की हाकाजांग पंचायत से शांति तिर्की 1506 वोट लाकर अंजना रानी खलखो को 22 वोट से मुखिया पद को लेकर पीछे छोड़ दी हैं. शांति तिर्की को 1506 वोट मिले हैं, जबकि अंजना रानी खलखो को 1482 वोट मिल हैं.

लातेहार की केचकी पंचायत समिति सदस्य बनीं आरती देवी

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार में मतगणना का कार्य धीमी गति से चल रहा है. मतगणना की धीमी गति से प्रत्याशी परेशान हैं. इस बीच वे आराम करते भी दिख रहे हैं. लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड की केचकी पंचायत समिति सदस्य बनीं आरती देवी को एसडीएम शेखर कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.

छाता पंचायत से सुखराम मुंडा मुखिया निर्वाचित

खूंटी के कर्रा प्रखंड की छाता पंचायत से मुखिया पद पर सुखराम मुंडा विजयी हुए हैं. सुखराम मुंडा को 556 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे फागु मुंडा को 492 मत मिले हैं. झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है.

गुमला के घाघरा पूर्वी से जिला परिषद सदस्य मंती उरांव आगे

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में जारी है. इसमें द्वितीय चक्र की गणना के बाद घाघरा प्रखंड के पूर्वी घाघरा की मतगणना रूझान इस प्रकार हैः-

पिंकी किन्डो - 1193 मत

मंती उरांव - 3331 मत

शन्ता उरांव - 2145 मत

निरासी पंचायत से दशरथ बने पंचायत समिति सदस्य

झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड की निरासी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद की मतगणना की अद्यतन विवरणी इस प्रकार है...

प्रखंड :- घाघरा

पंचायत :- निरासी

पद :- पंचायत समिति

1. जितेन्द्र उरांव 280

2. दशरथ कुमार उरांव 363

3. रमेश उरांव 347

4. रामा उरांव 257

5. शशी शेखर भगत 113

6. सुनेश्वर उरांव 179

दिरगांव से चंपा खड़िया बनीं मुखिया

झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड की दिरगांव पंचायत के मुखिया पद की मतगणना की अद्यतन विवरणी इस प्रकार है...

प्रखंड:- घाघरा

पंचायत:- दिरगांव

पद:- मुखिया

क्रमांक प्रत्याशी का नाम प्राप्त मत

1. करिश्मा कुमारी 155

2. कैलाश देवी 345

3. चंपा खड़िया 514

4. रश्मि खड़िया 279

5. रैनी तिर्की 254

6. विनीता भगत 194

7. शान्ति केरकेट्टा 95

8 संजीता कुमारी 114

धनबाद की नावाडीह पंचायत से तपन दत्ता मुखिया निर्वाचित

धनबाद (संजीव झा) : धनबाद जिले के धनबाद प्रखंड की नावाडीह पंचायत से तपन दत्ता मुखिया निर्वाचित हुए हैं. पहले उनकी पत्नी शिखा दत्ता मुखिया थीं. पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड की सुशीगंज पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद से रीता देवी विजयी हुईं. उन्हें 756 मत मिले. दूसरे स्थान पर कविता देवी को 392 मत मिले हैं.

गुमला के बिशुनपुर से कैलाश उरांव आगे

गुमला : मतगणना कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में जारी है. जिसमें प्रथम चक्र की गणना के बाद बिशुनपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद का मतगणना रूझान इस प्रकार हैः-

अशोक खेरवार - 295 मतइन्दु कुमारी - 280 मत

कैलाश उरांव- 692 मत

जयमंगल उरांव- 179 मत

पवन उरांव- 687 मत

महात्मा उरांव- 458 मत

रविन्द्र उरांव - 170 मत

घाघरा पश्चिमी से दूसरे चक्र में सतवंती आगे

गुमला. मतगणना कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में जारी है। जिसमें द्वितीय चक्र की गणना के बाद घाघरा प्रखंड के पश्चिमी घाघरा जिला परिषद सदस्य पद का मतगणना रूझान इस प्रकार हैः-

शीला कुजूर - 2368 मत

सतवंती देवी - 3420 मत

पलामू से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विजय तिवारी को जेल

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के जिला परिषद क्षेत्र तरहसी पश्चिमी के उम्मीदवार विजय तिवारी को पुलिस ने गिफ्तर कर जेल भेज दिया. इस संबंध में तरहसी थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि श्री तिवारी पर न्यायालय में जमीन विवाद से संबंधित मामला चल रहा है. न्यायालय द्वारा समन जारी किया था. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आपको बता दें कि श्री तिवारी जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार हैं. तीसरे चरण में 24 मई को यहां मतदान होना है. उनकी गिरफ्तारी से समर्थकों में आक्रोश है.

सिमडेगा की बाघचट्टा पंचायत से दूसरी बार मुखिया बनीं एलिजाबेथ बागे

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड की बाघचट्टा पंचायत में एलिजाबेथ बागे बनीं मुखिया. लगातार दूसरी बार मुखिया बनी हैं. इनसे पूर्व इनके पति मतियस बागे भी रह चुके हैं मुखिया. इधर, पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड की सुशीगंज पंचायत से मुखिया पद पर चिंता देवी विजयी हुईं. 1326 मत लाकर प्रथम स्थान पर रहीं. दूसरे स्थान पर टुम्पा देवी को 1159 मत मिले. धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से पहला परिणाम रघुनाथपुर का आया. निवर्तमान मुखिया चुनाव हारीं और मो अल्फास चुनाव जीते.

कोडरमा में वार्ड सदस्य पद पर महिलाओं का वर्चस्व

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड की मतगणना में वार्ड सदस्य पद के लिए निर्वाचित हुए प्रत्याशियों के नाम:-

पारहो पंचायत के वार्ड न. 02 से रालाउद्दीन मियां निर्वाचित हुए

पारहो पंचायत के वार्ड न. 05 से बुल्लु कुमार निर्वाचित हुए

पारहो पंचायत के वार्ड न. 04 से ममता कुमारी निर्वाचित हुए

पारहो पंचायत के वार्ड न. 07 से मधु कुमारी निर्वाचित हुए

पारहो पंचायत के वार्ड न. 08 से सहनाज खातून निर्वाचित हुए

पारहो पंचायत के वार्ड न. 09 से कुमारी रीना सिंह निर्वाचित हुए

पारहो पंचायत के वार्ड न. 10 से रीता देवी निर्वाचित हुए

ढाब पंचायत के वार्ड न. 05 से शाशि कुमार निर्वाचित हुए

ढाब पंचायत के वार्ड न. 06 से सोनी देवी निर्वाचित हुए

बंगाखलार पंचायत के वार्ड न. 06 से कमली देवी निर्वाचित हुए

जानपुर पंचायत के वार्ड न. 01 से सायदुनिशा खातूननिर्वाचित हुए

जानपुर पंचायत के वार्ड न. 04 से रोकशाना प्रवीण निर्वाचित हुए

जानपुर पंचायत के वार्ड न. 05 से गुलाम रसुल रनिर्वाचित हुए

गुमला मध्य क्षेत्र से सुजाता केशरी आगे

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला सदर प्रखंड के मध्य गुमला के जिला परिषद सदस्य पद के प्रथम चक्र के रूझान की अद्यतन विवरणी इस प्रकार है...

चंपू देवी - 596 मत

सरस्वती सिंह - 597 मत

सुजाता केशरी - 2101 मत

सोमारी उरांव -440 मत

शेष चक्र के लिए मतगणना जारी है.

सिमडेगा में 1500 वोट से सावित्री देवी आगे

झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण (सिमडेगा एवं ठेठईटांगर) की मतगणना रिपोर्ट

पंचायत समिति सदस्य

प्रखंड - ठेठईटांगर

निर्वाचन क्षेत्र सं- 02

पंचायत - बाघचट्टा

विजेता प्रत्याशी - रीता मिंज

प्राप्त मत की सं0 - 1427

मुखिया

प्रखंड - ठेठईटांगर

पंचायत - पाईकपारा

विजेता प्रत्याशी - सुशीला लकड़ा

प्राप्त मत की सं0 - 903

जिला परिषद सदस्य*

(प्रथम चक्र)

प्रखण्ड - ठेठईटांगर

प्रत्याशी - अजय एक्का

प्राप्त मत की सं0 - 1464

प्रत्याशी - अमित जीवन खेस्स

प्राप्त मत की सं0 - 555

प्रत्याशी - कांति केरकेट्टा

प्राप्त मत की सं0 - 798

प्रत्याशी - फुलजेंसिया बिलुंग

प्राप्त मत की सं0 - 2053

प्रत्याशी - रावेल लकड़ा

प्राप्त मत की सं0 - 851

प्रत्याशी - लुईस कुजूर

प्राप्त मत की सं0 - 872

पलामू की लक्ष्मीपुर पंचायत से सुनीता देवी बनीं पंचायत समिति सदस्य

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड की लक्ष्मीपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर सुनीता देवी विजयी हुई हैं. सुनीता देवी को 1623 मत मिले हैं. दूसरे स्थान पर नरेंद्र कुमार पाठक को 667 मत मिले. इधर, कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड की जानपुर पंचायत समिति सदस्य के रूप में अख्तर अंसारी विजयी घोषित हुए हैं. ये 589 वोट से जीते.

अनास्तासिया आईंद बनीं मुखिया, मतगणना केंद्र पर पेयजल की सुविधा नहीं

खूंटी : खूंटी के तोरपा प्रखंड की उकरिमाड़ी पंचायत से अनास्तासिया आईंद मुखिया पद पर निर्वाचित हुईं हैं. अनास्तासिया को 1452 वोट, जबकि चंपा देवी को 762 वोट मिले हैं. खूंटी स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती काफी धीमी गति से चल रही है. लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद एक भी पंचायत के परिणाम की घोषणा नहीं हो सकी है. रात आठ बजे तक मतगणना होनी है और 42 पंचायतों के मतों की गिनती होनी है. जिला प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्र पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके कारण प्रत्याशी व उनके समर्थक पानी के लिए भटकते नजर आए.

कोडरमा के डोमचांच की जानपुर पंचायत से मनसूर अली मुखिया निर्वाचित

कोडरमा (विकास) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कोडरमा के 3 प्रखंडों डोमचांच, सतगांवा व मरकच्चो में हुए चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य आज सुबह शुरू हुआ. सुबह करीब 8 बजे वज्र गृह से मतपेटियों को निकाला गया. इसके बाद मतों की गिनती शुरू हुई. एसडीओ मनीष कुमार, डीडीसी लोकेश मित्र ने मतगणना का कार्य शुरू कराया. तीनों प्रखंडों की मतगणना अलग-अलग हो रही है. इसके लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. डोमचांच के जानपुर से मुखिया उम्मीदवार मनसूर अली विजेता घोषित हुए हैं. उन्हें कुल 553 मत मिला है, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मथुरा राणा को 523 मत मिले हैं. मनसूर अली ने 30 वोट से जीत हासिल की है.

घाघरा प्रखंड के पूर्वी भाग से जिप सदस्य मंती उरांव आगे

गुमला में झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत घाघरा, बिशुनपुर एवं गुमला सदर प्रखंड की मतगणना कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में जारी है। जिसमें प्रथम चक्र की गणना के बाद घाघरा प्रखंड के पूर्वी घाघरा का मतगणना रूझान इस प्रकार हैः-

पिंकी किन्डो - 658 मत

मंती उरांव - 1545 मत

शन्ता उरांव - 1247 मत

गुमला के उत्तरी भाग से जिब्राइल आगे

गुमला सदर प्रखंड के उत्तरी गुमला के जिला परिषद सदस्य पद के प्रथम चक्र के रूझान की अद्यतन विवरणी इस प्रकार है.

अशोक कुमार साहु - 626 मत

मो0 जिब्रेल मियां - 1392 मत

तेतरू उरांव - 1326 मत

मो0 फैयाज अहमद -130 मत

सकलु मेहता - 309 मत

हन्दु भगत - 73 मत

पश्चिमी सिंहभूम के मतगणना केंद्रों में पत्रकारों को एंट्री नहीं

चाईबासा (सुनील सिन्हा): पश्चिमी सिंहभूम जिले में झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है. 5 प्रखंडों के 695 मतदान केंद्रों के मतपत्रों की गिनती तीनों जिले के अनुमंडल मुख्यालय में हो रही है. चाईबासा में महिला कॉलेज, चक्रधरपुर में कोर्ट भवन परिसर और जगन्नाथपुर में राजकीय रसेल प्लस टू विद्यालय में मतगणना की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जगन्नाथपुर स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन की ओर से मीडियाकर्मियों को मतगणना केंद्र से दूर रखा गया है. इन्हें एंट्री नहीं दी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का हवाला दिया जा रहा है. रविवार को मतों की गिनती सुबह 8 बजे से ड्रोन कैमरे की की निगरानी में शुरू कर दी गई.

मुखिया प्रत्याशी अनास्तासिया आईंद आगे

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत तोरपा के खूंटी में मतगणना जारी है, जिसमें उकरिमाड़ी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनास्तासिया आईंद आगे चल रही हैं.

गजेंद्र मिश्रा ने निरंजन मिश्रा को हराया

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत बोकारो के तातरी उत्तरी क्षेत्र से गजेंद्र मिश्रा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी सह वर्तमान मुखिया निरंजन मिश्रा को 350 मतों से पराजित किया है.

घाघरा प्रखंड के पश्चिमी भाग से जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी आगे

झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गुमला के घाघरा, बिशुनपुर एवं गुमला सदर प्रखंड की मतगणना कार्तिक उरांव कॉलेज में जारी है. जिसमें पहले राउंड की गणना के बाद पश्चिमी घाघरा का मतगणना रूझान आ चुका है. जो इस प्रकार है.

शीला कुजूर - 1138 मत

सतवंती देवी - 1707 मत

मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों व समर्थकों को भीड़

खूंटी (सतीश शर्मा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खूंटी जिले के तीन प्रखण्डों तोरपा, कर्रा और रनिया की 42 पंचायतों में 19 मई को मतदान हुए थे. आज मतों की गणना खूंटी के एफसीआई गोदाम में बने मतगणना केन्द्र में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. मतगणना स्थल पर जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया और वार्ड सदस्य के प्रत्यशियों और उनके समर्थकों को भारी भीड़ लगी है. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती जारी है.

सिमडेगा डीसी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिमडेगा में मतगणना जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आर रॉनीटा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. मतगणना कार्य का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. दूसरे चरण में सिमडेगा और ठेठईटांगर प्रखंड में 19 मई को मतदान हुआ था. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 144, मुखिया के 171, पंचायत समिति सदस्य का 60 एवं जिला परिषद सदस्य के 16 प्रत्याशी शामिल हैं.

मतगणना केंद्र का जायजा ले रहीं डीसी

चतरा (रवि) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतगणना जारी है. चतरा कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर मेले सा नजारा है. इस केंद्र पर हंटरगंज की मतगणना हो रही है. चतरा कॉलेज में मतगणना कार्य का जायजा लेने डीसी अंजली यादव पहुंचीं.

एसडीएम ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा

रांची जिले के पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतगणना सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे ने सभी मतगणना केंद्रों पर जाकर काउंटिंग का जायजा लिया.

पंचायत चनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना

खूंटी (चंदन कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतगणना खूंटी में कड़ी सुरक्षा में हो रही है. खूंटी के कदमा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के गोदाम में आज सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई. मतगणना केंद्र में उपायुक्त शशि रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतों की गिनती

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतों की गिनती जारी है. गुमला, पलामू, खूंटी एवं धनबाद जिले के बाघमारा एवं धनबाद प्रखंड में मतगणना हो रही है. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो गयी. दोनों प्रखंड के काउंटिंग हॉल में 18-18 टेबल लगाये गए हैं. मतगणना स्थल पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं. मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार, वज्रगृह के प्रवेश द्वार, बाह्य प्रवेश द्वार सहित सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अतिरिक्त बैरिकेडिंग, यातायात, गश्ती दल, चिकित्सा, एंटी सबोटाज चेकिंग सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य प्रबंध भी किए गए हैं.

चार दिनों के अंदर आ जायेंगे पंचायत चुनाव के नतीजे

गिरिडीह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू कर दी गयी है. मतगणना केंद्र में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. संबंधित प्रत्याशियों या उनके एजेंट की उपस्थिति में मतपेटी खोली गयी है और फिर मतगणना शुरू की गयी है. चारों प्रखंडों के नतीजे चार दिनों के अंदर सामने आ जायेंगे.

झारखंड पंचायत चुनाव में 33 पदों पर किसी ने नहीं किया नामांकन

गिरिडीह : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए गिरिडीह के गावां, तिसरी, देवरी व बेंगाबाद से कुल 1296 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया था, जिसमें से 33 पदों पर किसी ने नामांकन नहीं किया. लिहाजा ये पद खाली पड़े हुए हैं, जबकि 334 पद पर एकमात्र प्रत्याशी के रहने के कारण इन प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया जा चुका है. ऐसे में 929 पदों के लिए मतगणना हो रही है. गावां तिसरी, देवरी व बेंगाबाद प्रखंड के प्रत्याशियों के एजेंट मतणगना केंद्र पर सुबह से ही पहुंच गए हैं. मतों की गिनती के लिए प्रत्येक कमरे में अलग-अलग टेबल बनाये गये हैं. बैलेट पेपर के रंग के आधार पर अलग-अलग टेबल का निर्धारण किया गया है.

929 पदों के लिए 2952 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतगणना कार्य गिरिडीह जिले के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी बैलेट बॉक्स को अलग-अलग प्रखंडों के लिए बनाए गए हॉल में लेकर पहुंचे और फिर सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो गया. दूसरे चरण में हुए मतदान में 2952 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद है. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. कुल 929 पदों पर 2952 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है.

पंचायत चुनाव में 1650 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बोकारो के जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंडों में कुल चार पदों ( जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद) के लिए 1650 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें वार्ड सदस्य पद के लिए 1025, मुखिया पद के लिए 350, पंचायत सदस्य समिति के लिए 242 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज होगा. तीनों प्रखंडों में कुल 181 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें 180 वार्ड सदस्य एवं 01 प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य पद के शामिल हैं.

कड़ी सुरक्षा में झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 मई को बोकारो के जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंड में तदान हुआ था. आज रविवार को मतगणना हो रही है. मतगणना बोकोरो स्टील सिटी के सेक्टर 12 बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि जरीडीह प्रखंड की मतगणना को लेकर 16 टेबल, कसमार प्रखंड की मतगणना को लेकर 17 टेबल एवं बेरमो प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाये लगाये गये हैं. सभी टेबलों पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

वोटों की गिनती के लिए 196 मतगणनाकर्मी प्रतिनियुक्त

बोकारो (मुकेश झा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 12 में बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल को जरीडीह, कसमार एवं बेरमो के लिए मतगणना केंद्र बनाया गया है. जरीडीह प्रखंड की मतगणना को लेकर 16 टेबल, कसमार प्रखंड की मतगणना को लेकर 17 टेबल एवं बेरमो प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाया गया है. लगभग 196 मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग जारी

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना जारी है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच काउंटिंग की जा रही है. मतगणनाकर्मी वोटो‍ं की गिनती कर रहे हैं. इस दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशी भी मतगणना केंद्र पर पहुंच गये हैं और वोटों की गिनती पर उनकी निगाहें टिकी हुई हैं.

मतगणना केंद्र पर मोबाइल के साथ प्रवेश पर रोक

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए काउंटिंग जारी है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. गुमला में मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मतगणना केंद्र पर पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मतगणना केंद्र पर तंबाकू, गुटखा, खैनी पर रोक

गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि मतगणना केंद्र परिसर में किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ तंबाकू गुटखा, खैनी का प्रयोग सर्वथा वर्जित रहेगा. इन मादक पदार्थों का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर नियमसंगत धाराओं के अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती के लिए बनाये गये हैं 80 टेबल

गुमला के केओ कॉलेज के मतगणना केंद्र में घाघरा, बिशुनपुर एवं सदर प्रखंड के कुल 678 मतदान केंद्रों में हुए मतदान के मतों की गणना के लिए अलग-अलग कुल 80 टेबल बनाया गया है. जिसमें घाघरा प्रखंड के मतगणना के लिए 32 टेबल, बिशुनपुर प्रखंड के लिए 16 टेबल एवं सदर प्रखंड गुमला के लिए 32 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना को लिए जिला प्रशासन द्वारा 240 कर्मियों को लगाया गया है. प्रत्येक टेबल में एक काउंटिंग सुपरवाइजर एवं दो काउंटिंग असिस्टेंट हैं.

कुछ देर में शुरू होगी मतों की गिनती, उम्मीदवार पहुंचे मतगणना केंद्र

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में गुमला जिले के घाघरा, बिशुनपुर एवं सदर प्रखंड गुमला क मतगणना कुछ ही देर में केओ कॉलेज गुमला में शुरू होगी. उम्मीदवार मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं. मतगणना कर्मी वोटों की गिनती के लिए अपने टेबल में बैठना शुरू कर दिये हैं. मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा है. इन तीनों प्रखंडों के मतपेटी में 999 उम्मीदवारों का किस्मत लॉक है. जिसका ताला कुछ देर में खुलना शुरू होगा. हालांकि रिजल्ट 11 बजे के बाद आने की उम्मीद है.

रांची में 649 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

रांची के 649 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. इसमें 624 वार्ड सदस्य और 25 पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार थे. सबसे ज्यादा कांके में 220 वार्ड सदस्य, बेड़ो में 140, लापुंग में 93, नगड़ी में 91 और इटकी में 80 वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए कांके से 12, लापुंग से सात, बेड़ो से तीन, नगड़ी से दो और इटकी से एक निर्विरोध जीते हैं.

झारखंड पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती के लिए 56 टेबल

रांची के कांके प्रखंड के लिए सबसे अधिक 56 टेबल लगाये जायेंगे. यहां वार्ड सदस्य के 134 पद के लिए 315 प्रत्याशी हैं. मुखिया के 32 पद के लिए 152, पंचायत समिति सदस्य के 28 पद के लिए 108 और जिला परिषद सदस्य के चार पद के लिए 35 प्रत्याशी हैं. वहीं बेड़ो के लिए 42, नगड़ी के लिए 28 और इटकी व लापुंग के लिए 21-21 टेबल लगाये गये हैं.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 168 टेबल पर होगी वोटों की गिनती

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रांची में मतगणना पंडरा में होगी. इसमें रांची जिले के कांके, बेड़ो, लापुंग, नगड़ी और इटकी में चुनाव हुए थे. मतगणना पांच हॉल में होगी.

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नहीं हो सका मतदान

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 516 व पंचायत समिति सदस्यों के 10 पदों (छह पद महिला आरक्षित) पर कोई नामांकन नहीं होने की वजह से मतदान नहीं कराया जा सका है.

झारखंड पंचायत चुनाव में 5,093 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5,093 प्रत्याशियों को एकल नामांकन के कारण पहले ही निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. निर्विरोध निर्वाचित हुए पदों में ग्राम पंचायत सदस्य के 4,975 (3,088 महिलाएं), मुखिया के छह (तीन महिलाएं), पंचायत समिति सदस्य के 111 (79 महिलाएं) व जिला परिषद सदस्य का एक (महिला) शामिल हैं.

झारखंड पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना कड़ी सुरक्षा में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 12,533, मुखिया पद के लिए 5141, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3,583 व जिला परिषद सदस्य के लिए 615 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज

Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज होगी. सुबह आठ बजे से 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों के लिए काउंटिंग होगी. ग्राम पंचायत सदस्य के 5,123, मुखिया के 866, पंचायत समिति सदस्य के 938 व जिला परिषद सदस्य के102 पदों के लिए वोटिंग हुई है. इन पदों के लिए कुल 21,872 प्रत्याशी चुनावी दंगल में थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version