18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सरकार : गुमला के भुरसो से रेखा देवी ने मारी हैट्रिक, छरदा पंचायत से पार्वती देवी दूसरी बार विजयी

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के काउंटिंग में महिला प्रत्याशी भी काफी संख्या में विजयी हो रही हैं. गुमला के भुरसो से रेखा देवी ने तीसरी बार मुखिया बनी है, तो छरदा पंचायत से पार्वती देवी दूसरी बार जीत हासिल की है.

Jharkhand Panchayat Chunav Result: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग मंगलवार से शुरू हुई. गुमला जिला के सिसई प्रखंड की भुरसो पंचायत से रेखा देवी तीसरी बार मुखिया बनी है. वे अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी आरती देवी को 1304 वोट से करारी शिकस्त दी है. रेखा देवी को कुल 1786 मत और आरती देवी को 482 मत मिला है. वहीं, लरंगो पंचायत के मुखिया पद के लिए फुलमनी देवी ने जीत हासिल की. उसे कुल 1334 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देवमनी उरांव 522 वोट से हराया. देवमनी उरांव को कुल 812 वोट मिला.

Undefined
गांव की सरकार : गुमला के भुरसो से रेखा देवी ने मारी हैट्रिक, छरदा पंचायत से पार्वती देवी दूसरी बार विजयी 2

पंचायतवार विजयी प्रत्याशियों की स्थिति

इसके अलावा पुसो पंचायत के मुखिया पद के लिए सोमा उरांव ने जीत हासिल की. उसे कुल 1197 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामेश्वर उरांव 234 वोट से हराया. रामेश्वर उरांव को कुल 963 वोट मिला. प्रखंड की बोंडो पंचायत के मुखिया पद के लिए सुनी तिर्की ने जीत हासिल की. उसे कुल 793 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शीला देवी 108 वोट से हराया. शीला देवी को कुल 685 वोट मिला. घाघरा पंचायत से इंद्रपाल भगत 197 से विजय हुए. उन्हें कुल 561 मत मिला. जबकि उनके निकवर्ती प्रतिद्वंदी बुधेश्वर उरांव को 346 मत प्राप्त हुआ.

छरदा पंचायत से पार्वती देवी दूसरी बार जीत हासिल की

छरदा पंचायत से पार्वती देवी 1109 वोट लाकर दूसरी बार जीत हासिल करते हुए छरदा पंचायत की मुखिया बनी. वहीं, दिलीप पहान 628 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे. इधर, भरनो प्रखंड के अमलिया पंचायत की मुखिया पंची उरांव बनीं. सूपा पंचायत के मुखिया सुशील उरांव बनें. आमलिया पंचायत में पंची उरांव को 844 वोट मिले. जबकि जयमनी उरांव को 423 वोट मिले. पंची उरांव 421 मतों से विजयी रही. सूपा पंचायत में सुशील उरांव को 1080 वोट व तुरिया उरांव को 916 वोट एवं केवल मुंडा को 643 वोट प्राप्त हुए. रायडीह प्रखंड में कुड़ोछतरपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए चुयां कुजूर को 1029 वोट मिला. वहीं, प्रतिद्वंद्वी रंजीत एक्का को 573 वोट मिला. भरनो के दुम्बो पंचायत में मुखिया पद के लिये जयराम उरांव ने जीत हासिल किया. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुशल उरांव को 959 वोट से हराया. जयराम को 1519 और कुशल को 560 वोट मिले. उत्तरी भरनो से मंजू देवी दूसरी बार मुखिया बनीं.

Also Read: गुमला में वोटों की धीमी गिनती से कई प्रत्याशी मायूस, कोई टेंट तो कोई पेड़ के नीचे बीता रहे समय

भरनो प्रखंड के विजयी उम्मीदवार

– अमलिया पंचायत से पंची देवी मुखिया बनीं. उसे 844 वोट मिला.
– सुपा-1 पंचायत के मुखिया पद के लिए सुशील उरांव निर्वाचित हुए.
– अताकोरा पंचायत के मीरा उरांव मुखिया बनें. उन्हें 1792 वोट मिला.
– सुपा से पंस वार्ड संख्या 1 से 8 के लिए अनिता देवी जीत गयी है.
– सुपा से पंस वार्ड संख्या 9 से 15 के लिए भरत उरांव जीत गये हैं.

सिसई प्रखंड के विजयी उम्मीदवार

– लरंगो पंचायत से फूलमनी उरांव मुखिया बनीं. 1334 वोट मिला.
– पूसो पंचायत के मुखिया पद के लिए सोमा उरांव निर्वाचित हुए है.
– बोण्डो पंचायत के मुखिया पद के लिए सुन्नी तिर्की निर्वाचित हुई है.
– छारदा पंचायत के मुखिया पद के लिए पार्वती देवी निर्वाचित हुई है.
– भूरसो पंचायत के मुखिया पद के लिए रेखा देवी निर्वाचित हुई है.
– घाघरा पंचायत से इंद्रपाल भगत मुखिया बनें. उन्हें 561 वोट मिले.

रायडीह प्रखंड के विजयी उम्मीदवार

– केमटे पंचायत विश्वनाथ बड़ाइक मुखिया बनें. उसे 514 वोट मिला.
– केमटे से पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह बनें. 576 मत मिले हैं.
– ऊपरखंटगा से पसं सदस्य मोनिका टोप्पो बनीं. उसे 1348 मत मिले.
– उपरखटंगा से कांता एक्का मुखिया बन गयी. उसे 837 मत मिले हैं.
– कांसीर पंचायत से शीलवन्ती देवी मुखिया बनीं. उन्हें 787 मत मिले.
– कांसीर से पंचायत समिति सदस्य निमनदानी टोप्पो चुनाव जीत गयी.
– परसा पंचायत से इस्माइल कुजूर मुखिया बनें. उन्हें 684 वोट मिला.
– सिकोई पंचायत से तबिता तिर्की मुखिया बनीं. उसे 892 वोट मिला है.
– कुड़ोछतरपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए चुयां कुजूर को 1029 वोट मिला.

Also Read: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का थमा शोर, 21 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अजमा रहे अपनी किस्मत

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें