9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले वोटरों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी, कर रहे हैं ऐसे वादे

दूसरे चरण के चुनाव पास आते हैं प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे करना शुरू कर दिया है. इस चरण में बाघमारा व धनबाद प्रखंड में चुनाव होना है. कार्यकर्ताओं की टोली हर गांव में देखी जा सकती है.

धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिला के तीन प्रखंडों में चुनाव संपन्न होने के बाद जहां जिला प्रशासन दूसरे चरण के चुनाव को संपन्न कराने के लिए जुट गया है, वहीं दूसरे चरण के प्रत्याशियों ने भी ताकत झोंक दी है. दूसरे चरण में बाघमारा व धनबाद प्रखंड में चुनाव होना है.

चुनाव की तिथि नजदीक आते ही दिन-रात प्रत्याशी, उसके समर्थक व कार्यकर्ता डोर-टू डोर प्रचार अभियान में लग गये हैं. सभी विकास का वादा कर रहे हैं. मतदाताओं को जुटाने के लिए एक से बढ़ कर एक वादा किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं की टोली हर गांव में देखी जा सकती है.

दरिदा : पंसस प्रत्याशी इंदु ने मांगा समर्थन

बरोरा. दरिदा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी इंदु देवी ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत के झगराही, सिंदवारटांड़, आमटांड़, फुलबहाल, टोला दरिदा का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. इस बार जीत में कहीं कोई शंका नहीं है. जीत के बाद सभी लोगों के सहयोग से विकास पर ध्यान दिया जायेगा. मौके पर सुधीर चौहान, पुरन गोप, मुमताज शेख, गणेश महतो, शंकर चौहान, मनोज राय आदि उपस्थित थे.

निचितपुर-2 : फागु महतो ने किया जनसंपर्क

बरोरा. बाघमारा प्रखंड की निचितपुर दो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फागू महतो ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत के खोनाठी, निचितपुर सोगेडीह में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुबारा मौका देने के लिए जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. हमारी जीत इस बार तया है. मौके पर राजेश महतो, मिराज अंसारी, इंद्र दास, प्रकाश महतो,अरुण रजवार, भोला महतो, संजय दास, मनींद्र दास, कुंजा राय, दीनदयाल महतो आदि शामिल थे.

समाप्त करेंगे जातिवाद, वंशवाद : मनोज रवानी

तेतुलमारी. जिला परिषद संख्या 16 के प्रत्याशी मनोज रवानी ने रविवार को बौआ दक्षिण पंचायत के कोलडंप, ईस्ट बसुरिया बाजार, छोटानगरी पंचायत के गंडुवा, बैजकारटांड़, तेतुलियाटांड़, शाखाटांड़ में सघन जनसंपर्क चलाकर वोट मांगा. प्रत्याशी मनोज रवानी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद रहा तो पंचायत में पीने का पानी मुहैया करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. जातिवाद व वंशवाद को समाप्त किया जायेगा. जनसंपर्क में समीर रवानी, होरिल रवानी, संजय रवानी, धीरेन रवानी, राजू रवानी, गुल्लू रवानी, कृष्ण गोप, राजेश कुम्हार, प्रह्लाद रवानी, टिंकू रवानी, दिनेश रवानी, मुकेश रवानी आदि थे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें