Jharjhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 19 मई को यानी आज है. इसके तहत गुमला जिला के तीन प्रखंड गुमला, घाघरा और बिशुनपुर में चुनाव है. इसमें घाघरा और बिशुनपुर घोर नक्सल प्रभावित है. इन दोनों प्रखंडों में 80 प्रतिशत बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है. इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी, जेजेएमपी, झांगुर गुट जैसे उग्रवादी संगठन है. इसलिए पुलिस अलर्ट है. नक्सल प्रभावित बूथों पर सीआरपीएफ की निगरानी होगी. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.
अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हुए मतदान कर्मी
दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बुधवार को जिला से मुख्यालय पहुंचे मतदानकर्मी मतपेटियों को लेकर क्लस्टर पहुंच गये हैं. जहां से बूथों के लिए रवाना होंगे. इससे पहले मुख्यालय में बीडीओ छंदा भट्टाचार्य एवं सीओ धनंजय पाठक ने अपनी उपस्थिति में मतदान कर्मियों की व्यवस्था देखते हुए उन्हें दैनिक उपयोग से संबंधित आवश्यक वस्तु देकर सुरक्षित क्लस्टर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत थे.
23 दंडाधिकारी व 496 कर्मी प्रखंड में करायेंगे वोट
बिशुनपुर प्रखंड में द्वितीय चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किया गया है. जहां प्रखंड के 124 बूथों पर होनेवाले मतदान के लिए 23 जोनल दंडाधिकारी व 496 मतदान कर्मियों को चयनित किया गया है. चुनाव के लिए 63 मतदान भवनों में स्थित 124 मतदान केंद्रो में 101 अतिसंवेदनशील है. संवेदनशील 24 और 0 सामान्य बूथ है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस अधिकारी व जवानों को मतदानवाले इलाकों में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें जिला पुलिस के अलावा विशेष सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षक सहित विभिन्न बल के जवान भी शामिल हैं.
421 मुखिया व 26 जिप सदस्य का होगा फैसला
गुमला, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड में दूसरे चरण का चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयार है. गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव ने लोगों से वोट करने की अपील की है. तीनों ब्लॉक में मुखिया के 421 व जिला परिषद के 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनका फैसला आज वोटर करेंगे.
गुमला प्रखंड में प्रत्याशियों की संख्या
जिला परिषद सदस्य तीन पद है. जिसमें 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के पदों की संख्या 32 है. तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 29 पदों के लिए 78 प्रत्याशी है. मुखिया पद के लिए 25 पद है. जिसके लिए 198 प्रत्याशी है. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल पद 325 है. जिसमें से 227 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 98 पदों के लिए 225 प्रत्याशी है.
घाघरा प्रखंड में प्रत्याशियों की स्थिति
जिला परिषद सदस्य के दो पद है. जिसमें पांच प्रत्याशी मैदान में है. पंचायत समिति सदस्य के 23 पद है. जिसमें छह निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 17 पदों के लिए 56 प्रत्याशी है. रिक्त पदों की संख्या एक है. मुखिया के लिए 18 पद है. जिसके लिए 122 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 229 पद है. जिसमें 161 निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 68 पदों के लिए 141 प्रत्याशी है.
Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : गढ़वा के रंका में जिप सदस्य चुनाव में उलटफेर, सत्यनारायण की जीत, उमा देवी हारी
बिशुनपुर प्रखंड में प्रत्याशियों की संख्या
जिला परिषद सदस्य के एक पद है. जिसके लिए सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. पंचायत समिति सदस्य के लिए 12 पद है. जिसमें 40 प्रत्याशी मैदान में है. मुखिया के लिए 10 पद है. जिसके लिए 101 प्रत्याशी है. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 124 पद है. जिसमें 79 निर्विरोध निर्वाचित हैं. शेष 45 पदों के लिए 100 प्रत्याशी है.
किस पद के लिए कौन सा मतपत्र
जिला परिषद सदस्य : पीला
पंचायत समिति सदस्य : हरा
पंचायत मुखिया : हल्का गुलाबी
वार्ड सदस्य : सफेद
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की स्थिति
प्रखंड : सामान्य : संवेदनशील : अतिसंवेदनशील : कुल बूथ
गुमला : 51 : 83 : 191 : 325
घाघरा : 80 : 101 : 48 : 229
बिशुनपुर : 00 : 23 : 101 : 124
प्रखंडवार पंचायत व मतदाताओं की संख्या
प्रखंड : पंचायत संख्या : पुरुष वोटर : महिला वोटर : कुल
गुमला : 25 : 57,226 : 57,772 : 1,14,998
घाघरा : 18 : 40,388 : 39,505 : 79,893
बिशुनपुर : 10 : 20,502 : 20,258 : 40,760
रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.