26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: लोहरदगा में हुई शांति समिति की बैठक, एसपी ने कहा सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचें

एसपी आर रामकुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नया नगर भवन में आयोजित हुई. बैठक में एसपी आर रामकुमार ने कहा कि ग्राम स्तर पर और थानों में शांति समिति की बैठक नियमित रूप से हो रही हैं. आप सभी सदस्य उक्त बैठकों में भी भाग लें. कोई भी समस्या हो तो उक्त बैठकों में अपनी बात रखें.

Jharkhand News: एसपी आर रामकुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नया नगर भवन में आयोजित हुई. बैठक में एसपी आर रामकुमार ने कहा कि ग्राम स्तर पर और थानों में शांति समिति की बैठक नियमित रूप से हो रही हैं. आप सभी सदस्य उक्त बैठकों में भी भाग लें. कोई भी समस्या हो तो उक्त बैठकों में आप उन समस्याओं को रख सकते हैं. जिला प्रशासन उन समस्याओं का निदान करेगा.

प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में दर्ज कराएं उपस्थिति

उन्होंने कहा प्रखंड स्तर पर भी युवा सद्भावना मंच की ओर से कई गतिविधियां, कार्यक्रम हो रहे हैं. आप सभी लोग उसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. आपके समाज के युवाओं की बेहतरी के लिए क्या चाहिए, उनकी क्या आवश्यकताएं हैं, करियर बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से क्या सहयोग चाहिए, यह बातें रखें. एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया के दुरूपयोग से युवाओं को बचना चाहिए. ऐसा कोई भी मैसेज, ऑडियो-वीडियो व्हाट्सअप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य कोई सोशल मीडिया एप के माध्यम से प्रसारित ना करें. जिससे किसी की भावना को किसी तरह की ठेस पहुंचे.

एसपी ने दिये निर्देश

एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि गांव स्तर और थाना स्तर पर एक व्हाट्सअप ग्रुप बना लें और अपने क्षेत्र में आने वाले समस्याओं को उस ग्रुप में रखें. थाना प्रभारी ग्राउंड लेवल पर जाएं. थाना अंतर्गत संवेदनशील स्थलों में सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करें. बैठक में सभी प्रखण्डों से आये जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से एसपी को अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें