13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: सरकार के मनमाने रवैये से कोडरमा की जनता परेशान, होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी को ले वापस

कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में किए गए अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ आज कोडरमा बाजार स्वतः बंद रहा. मेडिकल और अनिवार्य चीजों की दुकानें ही खुली रहीं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोडरमा नगर पंचायत संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न लोगों व समाजसेवियों ने रैली निकाली.

Koderma News: कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में किए गए अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ आज कोडरमा बाजार स्वतः बंद रहा. इससे दिन भर पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. मेडिकल और जरूरी दुकानों को छोड़ कर इक्के-दुक्के दुकान ही खुले थे. इससे पहले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोडरमा नगर पंचायत संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों व समाजसेवियों के द्वारा स्थानीय पंजाब होटल के समीप से रैली निकाली गई. इस दौरान टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया.

निकाली आक्रोश रैली

विरोध में लोगों ने आक्रोश रैली निकाली. रैली जयनगर रोड, बाईपास रोड, हटिया रोड आदि विभिन्न जगहों का भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया़ रैली के दौरान झारखंड सरकार होश में आओ, होल्डिंग टैक्स में किए गए वृद्धि को वापस लो, नियमित रूप से बिजली पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करो, जनता का शोषण करना बंद करो आदि नारे लगाए जा रहे थे़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के मनमाने रवैये से कोडरमा की जनता परेशान है़ कोरोना काल के कारण आर्थिक संकट से जूझ रही यहां की गरीब जनता पर टैक्स का बोझ डाल दिया गया है, जबकि नगर पंचायत की ओर से कोई भी सुविधा नहीं मिलती.

सुविधा देने में फेल, टैक्स का बढ़ाया लोड

आक्रोशित लोगों ने कहा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में नालियों का गंदे पानी सड़कों पर बहता है़ कई बार पानी घरों में भी घुस जाता है़ नालियों से दुर्गंध इतनी आती है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है़ स्ट्रीट लाइटें बेकार पड़ी हुई है़ शहर में कचरा उठाव प्रबंधन भी सही ढंग से लागू नहीं है़ इसके बावजूद नगर विकास विभाग के द्वारा होल्डिंग टैक्स में कई गुणा वृद्धि कर जनता का शोषण करने का प्रयास किया जा रहा है़ इसे कोडरमा की जनता कभी भी सफल होने नहीं देगी.

उम्र आंदोलन की दी चेतावनी

वक्ताओं ने कहा यदि राज्य सरकार ने बढ़े टैक्स को अविलंब वापस नहीं लेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा़ मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश सिंह उर्फ राजू, राजकुमार यादव, विनय कु़ सिंह, रामलखन सिंह, साजिद हुसैन लल्लू, पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष नारायण मोदी, मनोज कु़ झुन्नू, आरके बसंत, संजीव समीर, विश्वनाथ सिंह, जयप्रकाश राम, जगदीश शरण राम, गौरीलाल वर्णवाल, अजीत कु़ वर्णवाल, अजय कु़ झा, नरेंद्र पाल, बब्लू यादव, कामाख्या सिंह, अनामिका देवी, सुधीर पांडेय, दयानंद सिंह, सुरेंद्र भारती, प्रमोद विश्वकर्मा, दिनेश सिंह, रवि राम आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें