धनबाद में नो पार्किंग जोन का बोर्ड देखकर भी सड़क पर वाहन लगा देते हैं लोग, तस्वीरों में देखिए यहां का हाल

धनबाद शहर की प्रमुख सड़कें, जहां नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगा है, फिर भी वाहन पार्क किये जाते हैं. इस वजह से अक्सर जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं. इसे देखकर पुलिसकर्मी भी नजरअंदाज कर देते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 2:49 PM
undefined
धनबाद में नो पार्किंग जोन का बोर्ड देखकर भी सड़क पर वाहन लगा देते हैं लोग, तस्वीरों में देखिए यहां का हाल 6

अपना शहर सुंदर है. विकास के पथ पर अग्रसर भी है, लेकिन जवाबदेहों की लापरवाही के कारण परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. ऐसी ही परेशानियों को सामने ला रहा है, जिसे आसानी से दूर किया जा सकता है, पर सब जानते हुए भी जवाबदेह चुप बैठे हैं. धनबाद शहर की प्रमुख सड़कें, जहां नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगा है, फिर भी वाहन पार्क किये जाते हैं. इस वजह से अक्सर जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं. इसे देखकर पुलिसकर्मी भी नजरअंदाज कर देते हैं.

धनबाद में नो पार्किंग जोन का बोर्ड देखकर भी सड़क पर वाहन लगा देते हैं लोग, तस्वीरों में देखिए यहां का हाल 7

धैया स्थित प्रभातम मॉल के बाहर सड़क के किनारे नो पार्किंग में दर्जनों वाहन घंटों पार्क किये जाते हैं. कई बार लोग वाहन बाहर लगाकर फिल्म देखने भी चले जाते हैं. इस वजह से जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है. पुलिस फाइन भी करती है.

धनबाद में नो पार्किंग जोन का बोर्ड देखकर भी सड़क पर वाहन लगा देते हैं लोग, तस्वीरों में देखिए यहां का हाल 8

डीसी ऑफिस के बाहर सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग जोन है. यहां बोर्ड भी लगा हुआ है. कोहीनूर मैदान में पार्किंग की व्यवस्था भी है. फिर भी लोग सड़क पर वाहन लगाते हैं. यहां तैनात पुलिसकर्मी भी वाहनों को हटाने की जहमत नहीं उठाते.

धनबाद में नो पार्किंग जोन का बोर्ड देखकर भी सड़क पर वाहन लगा देते हैं लोग, तस्वीरों में देखिए यहां का हाल 9

कोलाकुसमा (सरायढेला) में ओजोन गैलेरिया के बाहर पहले नगर निगम का सैरात था. बाद में सैरात खत्म हो गया. वाहन बेतरतीब तरीके से लगाये जाते हैं. पुलिस हर दिन फाइन काटती है, फिर भी लोग सड़क पर वाहन लगाने से बाज नहीं आते हैं. लोगों को भी परेशानी होती है. अगर आपको भी आस-पास कहीं ऐसी कोई समस्या दिखे तो इन नंबर पर 9334624005 व 9431314031 कॉल कर बता सकते हैं.

धनबाद में नो पार्किंग जोन का बोर्ड देखकर भी सड़क पर वाहन लगा देते हैं लोग, तस्वीरों में देखिए यहां का हाल 10

बारामुड़ी में वाहनों को गति देने के लिए आठ लेन सड़क बनायी गयी, लेकिन इसमें से एक लेन पर हमेशा वाहनों का कब्जा रहता है. इसपर एंबुलेंस से लेकर अन्य वाहन तक पार्क किये जाते हैं. इस इलाके में कई मॉल व अस्पताल हैं, जिनका अपना कोई पार्किंग नहीं है.

Next Article

Exit mobile version