25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के सिनीडीह में 63 पीएम आवास का काम अधूरा, राशि की हो गयी निकासी, लाभुकों ने साधी चुप्पी

तीन वर्षों में प्रखंड कार्यालय द्वारा आवंटित पीएम आवास योजना की 63 घरों का दीवाल खड़ी कर आधे अधूरे स्थिति में छोड़ दिया गया है. इन आवासों में न ही प्लास्टर किया गया है , न ही खिड़की दरवाजा लगाया गया है. किसी में छत ढलाई हुई है.

बाघमारा (धनबाद), रंजीत सिंह : प्रखंड की सिनीडीह पंचायत में अंचल कार्यालय द्वारा आवंटित 63 भूमिहीन लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ तीन वर्षों के बाद भी नहीं मिल सका है. भूमि एवं राशि आवंटन के बावजूद काम पूर्ण नहीं हुआ. पूरी राशि की निकासी हो गयी है. एक साथ आधे-अधूरे आवास का निर्माण करा कर छोड़ दिया गया है. इस मामले में लाभुक कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

इन लाभुकों को मिली है पीएम आवास के लिए जमीन

सूत्रों के अनुसार सिनीडीह पंचायत में धर्मेंद्र भुइयां, लालू भुइयां, जगु भुइयां, निपेन बाउरी, संजय भुइयां, राज कुमारी देवी, अवधेश राम, नरेश भुइयां, संजय भुइयां, महेंद्र भुइयां, कृष्णा भुइयां, ओबर बाउरी, दिलीप कालिंदी, रामचन्द्र भुईयां, सितवा भुइयां, विजय भुइयां, कारी देवी, विमला देवी, अरबिंद दास, जयराम भुइयां, सुकर भुइयां, बाल गोबिंद भुइयां, राम चन्द्र भुइयां, आसी भुइयां, पवन भुइयां, चंदू भुइयां, गोबिंद भुइयां, प्रभु भुइयां, कारू भुइयां, संजय भुइयां, नन देवी, लालू भुइयां, धर्मेंद्र राय, शम्भू भुइयां, गुलबीरा देवी, शंकर भुइयां, आनंद बाउरी को एक-एक डिसमिल जमीन बंदोबस्त की गयी है. इन सबका चयन पीएम आवास योजना के लिए भी हुआ है.

न खिड़की न दरवाजा, अभी तक घरों में प्लास्टर तक नहीं

इन तीन वर्षों में प्रखंड कार्यालय द्वारा आवंटित पीएम आवास योजना की 63 घरों का दीवाल खड़ी कर आधे अधूरे स्थिति में छोड़ दिया गया है. इन आवासों में न ही प्लास्टर किया गया है , न ही खिड़की दरवाजा लगाया गया है. किसी में छत ढलाई हुई है. कुछ में एस्बेस्टर का छत लगा है. बाघमारा के कनीय अभियंता मोनू पांडेय ने बताया कि जो भूमि अंचल कार्यालय द्वारा आवंटित की गई है उस पर निर्माण नहीं हुआ है. साथ ही नियम के खिलाफ कार्य किया गया है.

Also Read: धनबाद के बासुदेवपुर में कचरा डंपिंग का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस व रैमकीकर्मियों ने दौड़ा कर पीटा

पूरे मामले की होगी जांच, दोषियों से होगी राशि वसूली : डीडीसी

उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. जिला से टीम भेज कर पता लगाया जायेगा कि आखिर क्यों नहीं निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. बाघमारा में पीएम आवास का राशि ले कर पूर्ण नहीं कराने पर 45 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस किया गया है. सिनीडीह पंचायत में भी गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर राशि वसूली के लिए कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं जवाबदेह

आधी अधूरी तो इसे नहीं कह सकते हैं . एक लाख 20 हजार रुपये में जितना निर्माण कार्य होना चाहिए वह हुआ है.

-सुनील कुमार प्रजापति, बीडीओ, बाघमारा

मुखिया-उप मुखिया के बीच आरोप-प्रत्यारोप

मुखिया द्वारा पीएम आवास का निर्माण करवाया गया है. बहुत ही घटिया निर्माण हुआ है. जो कभी भी गिर सकता है , तीन साल में इसे पूरा नहीं किया गया. लाभुक आवास के लाभ से वंचित है

-टनू बरनवाल, उप मुखिया, सिनीडीह

सभी आवास का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है . सभी लाभुको का गृह प्रवेश जल्द करा देंगे. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

-सुमन देवी, मुखिया, सिनीडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें