Jharkhand News : झारखंड में PM Awas Yojana व MGNREGA में पैसों की हेराफेरी के आरोपी स्वयंसेवक को जेल

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की तांतनगर ओपी पुलिस ने तांतनगर प्रखंड क्षेत्र की चिटीमिटी पंचायत के स्वयंसेवक मिहिर मार्शल बोदरा को पीएम आवास घोटाला व मनरेगा घोटाला के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में पंचायत सेवक ने तांतनगर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 10:59 PM

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की तांतनगर ओपी पुलिस ने तांतनगर प्रखंड क्षेत्र की चिटीमिटी पंचायत के स्वयंसेवक मिहिर मार्शल बोदरा को पीएम आवास घोटाला व मनरेगा घोटाला के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. स्वयंसेवक पर पंचायत के पीएम आवास योजना के लाभुकों की राशि फर्जी तरीके से निकालने व मनरेगा योजना में गड़बड़ी करने का आरोप है. इस मामले में 16 फरवरी को पंचायत सेवक श्रवण कुमार ने तांतनगर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

लाभुकों की राशि में की हेराफेरी

ओपी में दर्ज मामले के अनुसार पंचायत के सोलपाड़ा गांव में वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के लाभुकों के बैंक खाता में ऑनलाइन राशि का भुगतान किया गया था. लाभुकों को ऑनलाइन भुगतान की गयी राशि में गड़बड़ी व हेराफेरी कर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया गया था. इसका लाभुकों एवं ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड कार्यालय में शिकायत करने पर जिला स्तरीय जांच टीम के द्वारा जांच की गई.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में सांप काटने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक, ऐसे बच सकती है जान

मनरेगा में भी की है गड़बड़ी

जांच के दौरान पता चला पंचायत के स्वयंसेवक मिहिर मार्शल बोदरा के द्वारा आवास निर्माण लाभुकों के साथ धोखाधड़ी जानबूझकर की गयी और आवास के लाभुकों की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली गयी. जिला स्तरीय जांच टीम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के मनरेगा के तहत ऑनलाइन भेजी गई राशि में गड़बड़ी पाई गई. जांच के दौरान शुरू कुई का 7971 रुपये, हेमवती बोदरा का 5208 रुपये, प्रियंका कुई का 11640 रुपये एवं गोडसोरा सामड का 10476 रुपये की हेराफेरी तथा अन्य मनरेगा योजनाओं में हेरफेर की गयी है.

Also Read: हावड़ा कोर्ट : झारखंड कांग्रेस के 3 MLA समेत 5 आरोपी 10 दिनों की पुलिस हिरासत में, CID को जांच का जिम्मा

रिपोर्ट : गणेश बारी, तांतनगर, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version