Loading election data...

लॉकडाउन के दौरान पीएम आवास योजना को लेकर झारखंड में हुआ बेहतर काम, देश में मिला दूसरा स्थान

सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री ए. दोड्डे ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति के दौरान झारखंड राज्य ने देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. लॉकडाउन अवधि के दौरान झारखण्ड राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में ओवर ऑल 94.82 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार (Indian Government) के परफॉरमेंस इंडेक्स रैंकिंग (performance Index ranking) के अनुसार झारखण्ड के जिलों ने देश में बेहतर प्रदर्शन कर पूरे देश भर परचम लहराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 1:02 PM

सरायकेला (शचीन्द्र कुमार दाश) : सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री ए. दोड्डे ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति के दौरान झारखंड राज्य ने देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. लॉकडाउन अवधि के दौरान झारखण्ड राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में ओवर ऑल 94.82 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के परफॉरमेंस इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार झारखण्ड के जिलों ने देश में बेहतर प्रदर्शन कर पूरे देश भर परचम लहराया है.

झारखण्ड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्‍त किया है, जबकि छत्तीसगढ़ झारखण्ड से ऊपर प्रथम स्थान पर है. झारखण्ड ने पिछले 10 दिनों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है. जिलों के राष्ट्रीय रैंकिंग में देश के टॉप 25 जिलों में झारखण्ड के बारह जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमे सरायकेला खरसावां जिला ने पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18 वां तथा राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया है.

Also Read: Barhait Encounter : साहिबगंज में अपराधियों से लोहा लेने वाला सरायकेला का सपूत चंद्राय सोरेन पंचतत्व में विलीन

इस दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारी/कर्मचारी द्वारा किए गए कार्यों का सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई. उपायुक्त ने कहा कि पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे जिला प्रशासन के सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं.

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट योगदान देना जिला प्रशासन के लिए गर्व का विषय है. जिला प्रशासन ने कड़ी मेहनत करते हुए सराहनीय कार्य किया है. जिला प्रशासन का यही प्रयास रहेगा कि हर कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें और सफलता हासिल करें.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version