12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम में थी पुलिस पर नक्सली हमले की तैयारी, सर्च ऑपरेशन में मिला विस्फोटकों का जखीरा

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमले की साजिश रची थी. लेकिन, सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलपी से हाथीबुरू जाने वाले रास्ते में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों के संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली.

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमले की साजिश रची थी. लेकिन, सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है.

जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलपी से हाथीबुरू जाने वाले रास्ते में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों के संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली.

Also Read: झारखंड : मनातू के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, जंगल में भागे उग्रवादी

शुक्रवार (12 जून, 2020) को एसपी (ऑपरेशन) प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसमें समाचार लिखे जाने तक 64 आइइडी बम बरामद कर लिये हैं. पहले चरण में उक्त पथ पर 20 आइइडी बम बरामद हुए. उसी सड़क पर आगे बढ़ने पर 20 सीरीज बम बरामद हुए और देर शाम तक 24 गैस सिलिंडर बम बरामद हुए.

समाचार लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता ने 16 बम को डिफ्यूज कर दिया था. पुलिस ने कहा है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर नक्सलियों की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया है. 64 आइइडी बम बरामद होना पुलिस के लिए उपलब्धि तो है, यह बड़े खतरे का संकेत भी है.

यह बताता है कि क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा हो रहा है. सीआरपीएफ व पुलिस के लगभग 200 से अधिक जवान उक्त ऑपरेशन में जुटे हैं.

Also Read: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों की भीषण मुठभेड़, पीएलएफआइ के 3 उग्रवादी ढेर, एक घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें