पश्चिमी सिंहभूम : पीएलएफआई के नाम पर लेवी मांगने वाले 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार जब्त

पश्चिमी सिंहभूम में पीएलएफआई के नाम पर संवेदकों से लेवी की मांग करने वाले तीन अपराधियों को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार समेत कई सामान बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 2:27 PM

पश्चिमी सिंहभूम, राधेश सिंह राज : पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर प्रखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर संवेदकों से लेवी की मांग करने वाले तीन अपराधियों को आनंदपुर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में रोबकेरा का मधुसूदन सिंह उर्फ छोटे, कांडी का रोशन भुइयां व बिरसा भुइयां है. आनंदपुर पुलिस आरोपियों से 4 देसी कट्टा, 1 सिंगल बेरेल बंदूक, दो बाइक, एक स्कूटी, गोली रखने वाला पाउच, चितकबरा पेंट, मोबाइल, पीएलएफआई का चंदा रसीद आदि बरामद किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर फागु होरो ने बताया कि मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर आनंदपुर पुलिस व सीआरपीएफ 193 बटालियन ने हंसाबेड़ा में अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक पर तीन दो युवक आ रहे थे. पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया. इस दौरान मौका पाकर एक युवक भाग निकला. पुलिस ने दोनों युवक रोशन और बिरसा की तलाशी ली तो उनसे एक-एक देसी कट्टा, चंदा रसीद बरामद हुआ.

दोनों ने पूछताछ में बताया कि मधुसूदन सिंह उर्फ छोटे तथा कांडी का नवेंद्र सिंह उन्हें हथियार सप्लाई करता है. नवेंद्र भागने में सफल रहा. पुलिस तिरला में किराए पर रह रहे मधुसूदन के मकान पर छापेमारी कर स्कूटी, एक देसी कट्टा, जिंदा गोली, पीएलएफआई का चंदा रसीद बरामद किया. रोशन और बिरसा की निशानदेही पर कांडी जंगल में छिपाकर रखे गए एक सिंगल बेरेल बंदूक, दो बैग में रखा गया 6 पीस गोली रखने वाला पाउच, 5 चितकबरा पेंट, काला गमछा, जूता बरामद किया. अभियान में थाना प्रभारी विकास दुबे, देवानंद कुमार, अवेन्द्र कुमार समेत सीआरपीएफ के अधिकारी, जवान शामिल थे.

Also Read: देवघर में नकाबपोश डकैतों ने बुजुर्ग दंपति के साथ की मारपीट, 10 लाख रुपये लूटे

Next Article

Exit mobile version