झारखंड में अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चतरा से 2.830 किलो मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार
Jharkhand News: चतरा जिला में हंटरगंज पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर हंटरगंज-जोरी मुख्य मार्ग स्थित गोड़वाली मोड़ के पास से 2 किलो 830 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 2 किलो 830 ग्राम अफीम बरामद हुआ है. पुलिस ने इन तीनों अफीम तस्करों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं.
झारखंड (Jharkhand) में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चतरा जिला (Chatra District) में पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 किलो 830 ग्राम अफीम बरामद हुआ है. पुलिस ने इन तीनों अफीम तस्करों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं.
हंटरगंज-जोरी मार्ग पर गोड़वाली मोड़ के पास से हुई तस्करों की गिरफ्तारी
चतरा जिला में हंटरगंज पुलिस (Hunterganj Police) ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर हंटरगंज-जोरी मुख्य मार्ग (Hunterganj-Jori Main Road) स्थित गोड़वाली मोड़ (Gorwali More) के पास से 2 किलो 830 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अमित कुमार रंजन उर्फ पप्पू कुमार (पिता सीताराम यादव), बेला हीरिंग गांव निवासी नंदकिशोर कुमार यादव ऊर्फ नंदू यादव (पिता लालमणि यादव) व वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के घंघरी गांव निवासी विरेंद्र यादव (पिता श्रवण यादव) के रूप में हुई है.
Also Read: चतरा प्रशासन की चेतावनी के बाद भी अफीम तस्करों को खौफ नहीं, कई एकड़ में लहलहा रही है पोस्ते की फसल
तस्करों के तीन मोबाइल फोन भी पुलिस ने किये जब्त
तस्करों के पास से अफीम के अलावा तीन मोबाईल फोन भी जब्त किये गये हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर अफीम बेचने के लिए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजे गये तीन तस्कर
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गिरफ्तार दोनों तस्करों की निशानदेही पर नंदू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में हंटरगंज थाना कांड संख्या 232/22 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया.
Also Read: चतरा में चरस, अफीम व गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जब्त किये गये वाहन में लगा है कांग्रेस का झंडा
छापामारी टीम में ये लोग थे शामिल
एसडीपीओ ने बताया कि तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापामारी दल में हंटरगंज के थाना प्रभारी सनोज चौधरी, बीडीओ अभिषेक पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार, नितेश कुमार दुबे, कृष्णा कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार दुबे के साथ-साथ जिला बल के कई जवान भी शामिल थे.
चतरा से मो तसलीम की रिपोर्ट