झारखंड : नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 6 क्विंटल डोडा जब्त

पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि बंदगांव के घने जंगल में स्थित कुदाड़ी के समीप अफीम एवं डोडा की तस्करी बड़े मात्रा में की जानी है. इसके बाद बंदगांव थाना प्रभारी राहुल मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है. टीम ने तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर एक वाहन को जब्त किया.

By Mithilesh Jha | September 27, 2023 4:59 PM

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : झारखंड में पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगाम करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में भी ऐसी ही एक कार्रवाई की गई है. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जंगल से गुजरने वाली सड़क पर पुलिस ने एक ट्रक से कम से कम छह क्विंटल डोडा जब्त किया है. इसे कहीं सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और कुदाड़ी जंगल से यह डोडा जब्त किया. हालांकि, पुलिस को देखकर ट्रक में सवार लोग फरार हो गए. पुलिस ने उनकी काफी खोज-बीन की, लेकिन डोडा तस्करों का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने बताया है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना के बंदगांव से कोचांग जाने वाले मार्ग पर स्थित कुदाड़ी जंगल से पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह क्विंटल डोडा जब्त किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के घने जंगल में स्थित कुदाड़ी के समीप अफीम एवं डोडा की तस्करी बड़े मात्रा में की जानी है. इसके बाद बंदगांव थाना प्रभारी राहुल मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है. टीम ने तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर एक वाहन को जब्त किया, जिस पर छह क्विंटल डोडा लदा था. हालांकि, तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए. बताया गया है कि बंदगांव थाना के बीहड़ में पोस्तो की खेती होती है. यहां के अफीम एवं डोडा दूर-दराज के क्षेत्रों में भेजे जाते हैं. जब्त डोडा की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

Also Read: रांची के युवक का शव पांचवें दिन NDRF की टीम ने बंदगांव नदी से निकाला, पिकनिक मनाने गया था पेरवाघाघ जलप्रपात
Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में 32 बिरहोर परिवार की स्थिति काफी दयनीय, मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित

Next Article

Exit mobile version