Jharkhand News : कोरोना मुक्त होने के बाद पूर्व मंत्री ओपी लाल का निधन

कांग्रेस नेता ओम प्रकाश लाल (82) का शनिवार को रिम्स में निधन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2020 7:45 AM

धनबाद : पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता ओम प्रकाश लाल (82) का शनिवार को रिम्स (रांची) में निधन हो गया. वह कोरोना से संक्रमित थे. बाघमारा से तीन बार विधायक रहे श्री लाल एक बार बिहार सरकार में मंत्री भी रहे थे. वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. उनका उपचार रिम्स के कोरोना वार्ड में चल रहा था. एक दिन पहले ही वह निगेटिव हुए थे.

श्री लाल पहली बार 1985 में बाघमारा से विधायक चुने गये. उसके बाद 1990 एवं 1995 के चुनाव में भी जीत हासिल कर लगातार तीन बार विधायक रहने का रिकॉर्ड बनाया. वर्ष 2000 के चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद फिर कभी चुनाव नहीं जीत पाये.

मजदूर राजनीति में भी रहे सक्रिय:

पूर्व मंत्री ओपी लाल कांग्रेस के साथ इंटक व रोकोमसं के पदाधिकारी भी थे. बीमार रहने के बावजूद उनकी राजनीतिक व सामाजिक सक्रियता कभी कम नहीं हुई. अंतिम दिनों तक क्षेत्र में सक्रिय रहे. वर्तमान समय में राकोमसं के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड इंटक के भी कार्यकारी थे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष तक रहे. श्री लाल पेशे से वकील थे. वकालत छोड़ कर चुनावी राजनीति में सक्रिय हुए. उन्हें पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह (अब दिवंगत) का काफी नजदीकी माना जाता था. इंटक के विवाद में हमेशा राजेंद्र सिंह के साथ रहे. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

रांची. पूर्व मंत्री ओपी लाल के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल, बन्ना गुप्ता, प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सुबोधकांत सहाय, आलोक दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, राकेश सिंह समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है. डॉ उरांव ने कहा कि करीब पांच दशक तक सक्रिय राजनीति में रह कर समाज सेवा करने वाले ओपी लाल के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.

उन्होंने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने और इंटक के माध्यम से कोयला श्रमिकों को कांग्रेस से जोड़ने में उनकी सराहनीय भूमिका रही. आलमगीर आलम ने कहा कि एकीकृत बिहार में मंत्री रहे ओपी लाल की छवि एक ऐसे श्रमिक नेता की थी, जो हर वक्त गरीब मजदूरों के हक के लिए आवाज बुलंद करने में लगे रहते थे.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि बाघमारा के पूर्व विधायक ओपी लाल के निधन की खबर से वे मर्माहत हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्हें स्वर्गीय लाल का सानिध्य मिलता रहा था.आरपीएन सिंह ने कहा कि स्व लाल की सेवा और कांग्रेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदैव याद रहेगी.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस के नेता और बाघमारा विधानसभा के पूर्व विधायक ओपी लाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version