सांसद दीपक प्रकाश बोले- जनसंघ से लेकर अब तक संघर्ष करती रही है भाजपा, बताया- पार्टी का क्या है लक्ष्य
राज्यसभा सांसद सह भजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने कहा कि जनसंघ से लेकर पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य ऐसे राज्य की स्थापना करना है राजनैतिक, सामाजिक जैसे सभी चीजों में समान अवसर प्राप्त हो.
लोहरदगा/रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि जनसंघ से लेकर अब तक की लंबी यात्रा में पार्टी का इतिहास संघर्षपूर्ण रहा है. भाजपा का लक्ष्य एक ऐसे लोकतांत्रिक राज्य की स्थापना करना है, जिसमें सभी नागरिकों को राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से समान अवसर तथा धार्मिक विश्वास व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित हो सके.
श्री प्रकाश शुक्रवार को लोहरदगा स्थित जीटीपीएस में आरंभ हुए भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, युवा मोर्चा प्रभारी विनय जायसवाल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह समेत अन्य ने महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
भाजपा में परिवारवाद की कोई जगह नहीं है:
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री बालूलाल मरांडी ने भाजपा का वैशिष्ठ व हमारा दायित्व विषय पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य राजनीतिक दलों से भिन्न है. इस पार्टी में किसी प्रकार का व्यक्तिवाद, परिवारवाद व वंशवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाता है. भाजपा के पास एकात्म मानववाद दर्शन के विचार हैं, जो शेष पार्टियों के पास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा में समन्वय, संस्कृति रक्षा, स्वदेशी भाव जोड़ने का लक्ष्य है.