गिरिडीह में आयोजित भाजपा की बैठक में हंगामा, केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ने दूसरे नेता को मारा

भारतीय जनता पार्टी के कार्यशैली की बैठक कल गिरीडीह में हुई जहां जमकर हंगामा मचा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. जहां जिला अध्यक्ष ने अपने दूसरे साथी को बुके से मारा.वो भी उस वक्त जब केंद्रीय मंत्री अन्नापूर्णा देवी वहां पर मौजूद थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 11:50 AM

गिरिडीह : जैन तीर्थ स्थली मधुबन में गिरिडीह जिला भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक और आवासीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ. मोक्ष भूमि के तलहटी तीर्थ क्षेत्र स्थित कोरिया जी भवन में आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी थीं.

केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में एक नेता हंगामा करने लगे. दरअसल, बैठक शुरू होते ही धनवार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने उपेक्षा का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. उस वक्त मंच पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष महादेव दुबे मौजूद थे. मंडल अध्यक्ष को हो-हल्ला करते देख जिला अध्यक्ष महादेव दुबे नाराज हो उठे और राजेंद्र यादव को बुके दे मारा.

इस दौरान हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अधिकारियों को एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. पहले दिन पार्टी के कैडरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही, आने वाले दिनों में भाजपा द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बतायी गयी और पूर्व में किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी.

वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से हुए शांत

इससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वरीय नेता और कार्यकर्ता अचंभित रह गये. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. उसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.

परिवार व पार्टी के लोगों का विकास कर रही राज्य सरकार : अन्नपूर्णा

जिला कार्यसमिति की बैठक व प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य की जनता का विकास छोड़ अपने परिवार और पार्टी के लोगों का विकास करने में जुटी है. सरकार आम जनता के हित के बारे में सोचने की बजाय सिर्फ केंद्र सरकार पर टीका-टिप्पणी करने में लगी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है. गोदाम से ही अनाज कालाबाजारियों के हाथों में जा रहा है. भाजपा सभी समुदाय के लोगों के लिए कार्य करती है. उन्होंने संकल्प से सिद्धि तक काम करने की अपील की. कहा कि 34 वर्षों के बाद देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का गठन किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version