रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, कहा- गरीब जनता के लिए 24 घंटे खुला रहेगा राजभवन

रघुवर दास अब अधिकारिक रूप से ओडिशा के राज्यपाल बन गए हैं. 31 अक्टूबर को उन्होंने ओडिशा के राजभवन में शपथ ग्रहण किया. उन्होंने गणेशी लाल की जगह ली है.

By Jaya Bharti | October 31, 2023 12:50 PM
undefined
रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, कहा- गरीब जनता के लिए 24 घंटे खुला रहेगा राजभवन 6

रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने से कुछ घंटे पहले रघुबर दास लिंगराज मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. रघुवार दास सोमवार को ही ओडिशा पहुंच गए थे और पुरी जाकर भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, कहा- गरीब जनता के लिए 24 घंटे खुला रहेगा राजभवन 7

ओडिशा केराज्यपाल के रूप में दास का आधिकारिक शपथ ग्रहण करीब बारह बजे शुरू हुआ. झारखंड से उनके समर्थक और परिवार के सदस्य राजभवन पहुंचे थे. राजभवन में ही रघुवर दास को शपथ दिलाई गई.

रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, कहा- गरीब जनता के लिए 24 घंटे खुला रहेगा राजभवन 8

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि राज्य की गरीब जनता के लिए राजभवन का दरवाजा 24 घंटे खुला रहेगा.

रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, कहा- गरीब जनता के लिए 24 घंटे खुला रहेगा राजभवन 9

रघुवर दास ने कहा कि यह ईश्वर का आशीर्वाद ही है कि भगवान कृष्ण ओडिशा की इस भूमि पर सदियों से भगवान जगन्नाथ के रूप में विराजमान हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि जगन्नाथ जी की इस पावन धरती पर राज्य की जनता की सेवा करने का मौका मिला.

रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, कहा- गरीब जनता के लिए 24 घंटे खुला रहेगा राजभवन 10

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रघुवर दास को 18 अक्टूबर को ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया था. इससे पहले गणेशी लाल ओडिशा के राज्यपाल थे, उनकी जगह अब रघुवर दास ने ले ली है. रघुवर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version