16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Rain: चाकुलिया में किसानों के चेहरे खिले, अगस्त की बारिश से 70 फीसदी रोपनी हुई

Jharkhand Rain: चाकुलिया प्रखंड में लगभग 13 हजार एकड़ भूमि कृषि योग्य है. जुलाई के अंत तक महज 25 फीसदी रोपनी हो सकी थी. क्षेत्र के किसान काफी मायूस हो चुके थे. अगस्त माह में राहत की बारिश शुरू हुई. 3 अगस्त से क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होने लगी.

Jharkhand Rain: अगस्त महीने में हुई बारिश ने चाकुलिया के किसानों को राहत दी है. किसान अब खेतों में दिखने लगे हैं. रोपनी में तेजी आयी है. बारिश के अभाव में खेत परती थे. वहां किसान अब हल एवं ट्रैक्टर लेकर जुताई व बुवाई में जुट गये हैं. अगस्त में अब तक 488 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार के मुताबिक अगस्त में हुई बारिश के कारण चाकुलिया प्रखंड में 70 फीसदी कृषि कार्य संपन्न हो चुका है.

  • अगस्त में 488 मिलीमीटर हुई बारिश, खेत में दिखने लगे हैं किसान

  • जुलाई के अंत तक महज 25% रोपनी हो सकी थी, मायूस थे किसान

चाकुलिया प्रखंड में 13 हजार एकड़ कृषि भूमि

जानकारी के मुताबिक चाकुलिया प्रखंड में लगभग 13 हजार एकड़ भूमि कृषि योग्य है. जुलाई के अंत तक महज 25 फीसदी रोपनी हो सकी थी. क्षेत्र के किसान काफी मायूस हो चुके थे. अगस्त माह में राहत की बारिश शुरू हुई. 3 अगस्त से क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होने लगी. 20 अगस्त को क्षेत्र में सर्वाधिक 152 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि 10 अगस्त से 12 अगस्त तक हुए साइक्लोन में ही किसानों की कृषि कार्य में तेजी आ चुकी थी.

क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति थी. अगस्त में अच्छी बारिश हुई है. अगस्त की बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक लौटायी है. चाकुलिया प्रखंड में लगभग 70% रोपनी का कार्य हो चुका है.

देव कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, चाकुलिया

Also Read: Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम की दारीसाई बस्ती से विलुप्त होने की कगार पर ‘सबर’, 10 में मर गये 50 लोग
चाकुलिया में 20 अगस्त को हुई 152 मिमी वर्षा

तिथिवार वर्षा का विवरण

03 अगस्त – 06 मिलीमीटर

05 अगस्त – 03 मिलीमीटर

08 अगस्त – 12 मिलीमीटर

09 अगस्त – 18 मिलीमीटर

10 अगस्त – 32 मिलीमीटर

11 अगस्त – 52 मिलीमीटर

12 अगस्त – 78 मिलीमीटर

13 अगस्त – 05 मिलीमीटर

14 अगस्त – 46 मिलीमीटर

15 अगस्त – 62 मिलीमीटर

19 अगस्त – 10 मिलीमीटर

20 अगस्त – 152 मिलीमीटर

21 अगस्त- 12 मिलीमीटर

23 अगस्त – 20 मिलीमीटर

अगस्त की बारिश से खिले किसानों के चेहरे : देव कुमार

प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति थी. अगस्त में अच्छी बारिश हुई है. अगस्त की बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक लौटायी है. चाकुलिया प्रखंड में लगभग 70% रोपनी का कार्य हो चुका है.

रिपोर्ट- राकेश सिंह, चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें