Jharkhand Rain Alert: झारखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले कुछ घंटे हो सकते हैं भारी

Jharkhand Rain Alert: झारखंड के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

By Kunal Kishore | August 4, 2024 10:01 AM

Jharkhand Rain Alert: मौसम विभाग की ओर से झारखंड के कुछ जिलों में रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम केंद्र ने गढ़वा और पलामू जिले के कुछ स्थानों पर रविवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही कई इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से गढ़वा और पलामू जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. और इस इलाके में 20 सेमी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान इन इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है.

ऑरेंज अलर्ट में हैं ये जिले

मौसम विभाग ने चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. और यहां 12 से 20 सेमी बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है.

Also read: Jharkhand Weather : झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

येलो अलर्ट में हैं ये जिले

इसके अलावा, रांची, खूंटी, हाजिरबाग, खूंटी, कोडरमा जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी है. और यहां 7 से 12 सेमी बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि चार अगस्त को गढ़वा, पलामू और चतरा में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. डिप्रेशन का जो एरिया बना हुआ था, वह बिहार की ओर जा रहा है. इस कारण धीरे-धीरे इसका असर कम हो जायेगा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि छह और सात अगस्त को भी संताल परगना और पलामू प्रमंडल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन इलाकों में नो अलर्ट

साथ ही, झारखंड के बाकी जिलों में कोई भी चेतवानी जारी नहीं की गई है. बदलते मौसम को देखते हुए इन इलाकों ने हलकी- फुल्की बारिश हो सकती है.

किसानों में खुशी की लहर, खेती की तैयारी में जुटें

दो दिनों तक हुई बारिश से राज्य के किसानों में खुशी की लहर है. बोकारो में शनिवार से किसान अपनी खेती की तैयारी में जुट गये हैं. सुबह से ही किसान हल-बैल के साथ खेत जोत हुए खेती की तैयारी में देखे गए. किसानों का कहना है कि बारिश से हमारे खेतों में पानी जमा हो गया है और अब हम अपने-अपने खेती की तैयारी में जुट गय हैं. बिचड़ा में खाद डालकर एक सप्ताह के अंदर अपने तैयार खेतों में धनरोपनी शुरू कर सकते हैं.

Also read: Jharkhand Weather: झारखंड में फिर बह गया पुल, बोकारो से रांची के लिए नहीं चली एक भी बस, लोग परेशान

Exit mobile version