Weather Forecast: झारखंड में जोरदार बारिश से जनजीवन ठप, पूरे राज्य में दिख रहा मौसम में बदलाव का असर
Weather Forecast, Jharkhand Rain: तमिलनाडु में आये विक्षोभ के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. शनिवार को राज्य के कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और आकाश में बादल छाये रहे. यह स्थिति 19 नवंबर तक रहने की संभावना है.
Weather Forecast, Jharkhand Rain: तमिलनाडु में आये विक्षोभ के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. शनिवार को राज्य के कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और आकाश में बादल छाये रहे. यह स्थिति 19 नवंबर तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14 और 15 नवंबर को राज्यभर में बारिश हो सकती है.
वहीं, 16 से 19 नवंबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे. राजधानी में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 19 नवंबर को ही भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच निर्धारित है. मैच पर भी मौसम का असर पड़ सकता है.
हवाई यात्रा पर भी असर: बारिश और धुंध के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई. खराब मौसम के कारण सुबह 6.45 बजे से दिन के 12.30 बजे तक एटीसी ने नौ विमानों के मार्ग परिवर्तित किये. वहीं रांची एयरपोर्ट से कई उड़ानें देर से गयीं. दिल्ली में कोहरा होने के कारण भी यहां से कई उड़ानों का समय बदला गया है.
खास बाते-:
-
19 नवंबर तक छाये रह सकते हैं बादल
-
टी-20 मैच पर भी पड़ सकता है असर
-
धान की फसल भी हुई प्रभावित
कहां कितनी बारिश
-
रांची 19 मिमी
-
बोकारो 03 मिमी
-
खूंटी 03 मिमी
-
पूर्वी सिंहभूम 03 मिमी
-
सरायकेला 05 मिमी
-
प सिंहभूम 04 मिमी
-
सिमडेगा 03 मिमी