14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: झारखंड राज्यसभा चुनाव में बीजेपी एक सीट पर लड़ेगी चुनाव: दीपक प्रकाश

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. ये बातें कल दीपक प्रकाश ने प्रभात खबर से खास बात चीत में कही. उन्होंने इसके साथ साथ वर्तमान सरकार के कामकाज के अलावा जातीय जनगणना पर भी बातचीत की.

रांची: प्रदेश कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा झारखंड में राज्य सभा के लिए एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी. राज्यसभा उम्मीदवार की चर्चा के लिए प्रदेश कोर कमेटी की बैठक सही प्लेटफार्म नहीं है. भाजपा को राज्य सभा की एक सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं आयेगी. दीपक प्रकाश ने प्रभात खबर से लंबी बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश.

सवाल : भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण नेता अनुपस्थित थे

जवाब : दिल्ली में अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसमें अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, समीर उरांव, झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया भाग ले रहे हैं. देर रात तक सभी लोग हजारीबाग आ जायेंगे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे.

सवाल : राज्यसभा चुनाव में जी-5 नेताओं का सहयोग मिलेगा.

जवाब : जी-5 के साथ हम सतारूढ़ दल के नेताओं से भी अंतरआत्मा की आवाज पर भाजपा उम्मीदवार को मतदान के लिए अपील करेंगे.

Also Read: Jharkhand By Election : आपसी फूट में गिरेगी हेमंत की सरकार, हिम्मत है तो गिरफ्तार करें, भाजपा झारखंड अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने यूं किया हमला
सवाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलाधिपति राज्यपाल के बदले मुख्यमंत्री होंगे, इस निर्णय को कैसे लेते हैं.

जवाब : बंगाल की तरह झारखंड में भी सरकार चल रही है. ऐसा कोई निर्णय झारखंड सरकार लेती है, तो भाजपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी. ममता बनर्जी का यह निर्णय तानाशाही को दर्शाता है.

सवाल : झारखंड सरकार को अस्थिर करने का आरोप सतारूढ़ दल लगा रही है.

जवाब : झारखंड की जनता ने भाजपा को विपक्ष में रहने का अवसर दिया है. साढ़े तीन करोड़ जनता के मुद्दों को लेकर सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे. राज्य सरकार अपने कुशासन से जनता के बीच लोकप्रिय बन जायेगी. राष्ट्रपति शासन का भाजपा कभी पक्षधर नहीं रहा है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमारी आस्था है.

सवाल : नीतीश कुमार जातीय जनगणना की मांग का झारखंड की राजनीति पर असर पड़ेगा.

जवाब : सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड से केंद्र सरकार के पास जाकर इस मुद्दे पर चर्चा की थी. अभी इसके लिए समय उपयुक्त नहीं है. सभी राजनीतिक पार्टी और नीतीश कुमार अपने विचारों को रखने के लिए स्वतंत्र हैं. इसका झारखंड की राजनीति में विशेष असर नहीं पड़ेगा.

सवाल : केंद्रीय संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग का आरोप भाजपा पर सता पक्ष लगा रही है.

जवाब : झारखंड सरकार में जिस तरह से एक परिवार के सदस्य माइनिंग लीज करवा रहे हैं. जिले में प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने रिश्तेदारों के नाम से खनन लीज करवा रहे हैं. टेंडर घोटाला हो रहा है. भ्रष्टाचार खुल कर उजागर हो रहा है. संवैधानिक संस्थाएं सिर्फ नियम कानून के तहत कार्य कर रही है.

सवाल : भाजपा कोर कमेटी की बैठक में राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए कोई नाम सामने आया.

जवाब : राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए किसी नाम पर कोई विचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें