12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान

Jharkhand Ramgarh By Election 2023 Voting Live Updates: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. 2 मार्च को काउंटिंग की जाएगी.

लाइव अपडेट

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की. 228152 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सोमवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई.

दोपहर तीन बजे तक 62.28 प्रतिशत हुआ मतदान, शाम पांच बजे तक वोटिंग

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार की दोपहर तीन बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक है. इसको लेकर क्षेत्र की मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.

दोपहर एक बजे तक 49.88 प्रतिशत हुआ मतदान

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोपहर एक बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है.

रामगढ़ एसडीओ मो जावेद हुसैन ने किया मतदान

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 1

रामगढ़ : एसडीओ सह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मो जावेद हुसैन ने बूथ नंबर 51 में मतदान किया.

सुबह 11 बजे तक 32.51% मतदान, एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने की वोटिंग

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 2

चितरपुर, (रामगढ़) : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 11 बजे तक 32.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, सांडी स्थित बूथ नंबर 199 में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने पति गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, अपनी सास कलावती चौधरी, पुत्र ईशान चौधरी, पीयूष चौधरी एवं पुत्री सोनल प्रिया के साथ मतदान किया.

रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने किया मतदान

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 3

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया. इस दौरान अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

87 वर्षीय बुजुर्ग अमराव जैन ने किया मतदान

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. श्री दिगंबर जैन समाज, रामगढ़ के अध्यक्ष मानिक चंद जैन की माता 87 वर्षीय अमराव देवी जैन ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की.

यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने डाले वोट, लोगों से वोटिंग की अपील की

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 4

चितरपुर, (रामगढ़) : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने वोटिंग किया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, डभातू के बूथ नंबर 355 में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि सच और न्याय की लड़ाई में हमने अपना फर्ज अदा किया. मैं भले ही प्रत्याशी हूं, लेकिन यह चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सच और न्याय की जीत के लिए सभी मतदान करें. पुनः रामगढ़ में हम सब मिलकर एक इतिहास बनायेंगे.

दिव्यांग भी पहुंचने लगे मतदान केंद्र, सुबह 9 बजे तक 15.19 प्रतिशत वोटिंग

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 5

चितरपुर, (रामगढ़) : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर महिला, पुरुष और युवा के साथ दिव्यांग भी मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे हैं. पैरों से लाचार विशुन पाहन और सुमित्रा देवी ने बड़कीपोना मतदान केंद्र में वोट दिया.

सुबह 9 बजे तक 15.19 प्रतिशत वोटिंग, मतदान केंद्रों में बढ़ने लगी भीड़

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह नौ बजे तक 15.19 प्रतिशत तक वोटिंग हुई है. विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी है.

वोटिंग शुरू, महिलाओं के लिए पिंक बूथ, सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बना

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 6

रामगढ़ : रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए जागरूक करने को लेकर पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बना है.

बूथ नंबर 198 में प्रियंका कुमारी ने की पहली बार वोटिंग, 222 में एक घंटा देर से शुरू हुई वोटिंग

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 7

चितरपुर, रामगढ़ : वोटिंग के लिए मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से निकलने लगे हैं. बूथ नंबर 198 में प्रियंका कुमारी ने पहली बार वोटिंग कर काफी खुश दिखी. वहीं, बूथ नंबर 222 में मशीन खराब होने के कारण एक घंटा देर से वोटिंग शुरू हुई.

मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लगने लगी लंबी लाइन

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 8

चितरपुर, रामगढ़ : रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयी है.

वोटिंग शुरू, बूथ नंबर 239 में शंकर पोद्दार और 241 में शाहिद ने डाला पहला वोट

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 9

चितरपुर, रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोट देने के लिए लोग अपने घरों से निकले लगे हैं. सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग को लेकर मतदान केंद्रों में कतारबद्ध होकर अपने चुनिंदा प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं. बूथ नंबर 239 में शंकर चंद्र पोद्दार और बूथ नंबर 241 में शाहिद रजा ने पहला वोट दिया. हालांकि, इन दोनों बूथों में 15 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ.

वोटिंग शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, परेशानी हाेने पर इस नंबर पर करें शिकायत

Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान
Ramgarh by-election 2023 live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67. 96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान 10

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं. रामगढ़ महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. दो मार्च को मतगणना होगी. चुनाव को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है. उपचुनाव में किसी तरह की परेशानी या धांधली हो, तो आप 06553 261 522/ 9973314112 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

3 लाख से अधिक वोटर्स 18 प्रत्याशियों के किस्मत का आज करेंगे फैसला

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. कुल 405 मतदान केंद्र में इस विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,35,734 मतदाता 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 1,73,550 पुरुष और 1,62,184 महिलाएं करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सुबह सात बजे से मतदान शुरू

रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव शुरू हो गया है. कुल 18 प्रत्याशी इस उपचुनाव में अपना किस्मत अजमा रहे हैं. लेकिन, यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए के प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. इधर, उपचुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. इधर, सोमवार की सुबह विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गयी है. इस उपचुनाव में 405 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें