झारखंड के प्रमोद अग्रवाल बने BSE के चेयरमैन, SEBI ने दी मंजूरी
झारखंड के रामगढ़ जिले के प्रमोद अग्रवाल को बीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. SEBI ने भी इसे मंजूरी दे दी है. BSE के चेयरमैन के रूप में प्रमोद अग्रवाल का कार्यकाल 17 जनवरी 2024 से शुरू होगा.
Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के रहने वाले और कोल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल को बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सेबी ने इसकी मंजूरी दे दी है. प्रमोद अग्रवाल का कार्यकाल 17 जनवरी 2024 से शुरू होगा. अग्रवाल रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी बद्री प्रसाद अग्रवाल के बेटे हैं. उनका परिवार भी रामगढ़ का प्रतिष्ठित व्यावसायिक परिवार है. अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में हुई है. इंटर के बाद इन्होंने आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद कुछ दिनों तक इन्होंने भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दी. फिर इनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए हुआ. आईएएस बनने पर उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला और वहां से इन्हें कोल इंडिया का अध्यक्ष चुना गया. अब प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया से रिटायर कर चुके हैं. बीएसई का अध्यक्ष चुने जाने पर रामगढ़ के लोगों ने उन्हें बधाई दी.