Loading election data...

Jharkhand: राज्यस्तरीय मूक-बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद को 6 विकेट से हराकर रांची बना चैंपियन

पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 62 रन बनाकर आल आउट हो गयी. धनबाद की ओर से मनीश ने 23 रन की पारी खेली. रांची के गेंदबाज रुस्तम ने शानदार बोलिंग करते हुए हैट्रिक विकेट लिए, जिससे कि धनबाद की टीम पूरी तरह बिखर गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 3:56 PM

झारखंड डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (JDCA) के तत्वाधान में खेले जा रहे दूसरा राज्यस्तरीय मूक-बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज CMPDI ग्राउंड में रांची और धनबाद के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम महज 62 रन पर ही ऑल आउट हो गई. जबाव में रांची की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रांची टीम के लिए राकेश के धुआंदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 39 रन बनाये.

रांची टीम ने दर्ज की शानदार जीत

टॉस जीतकर रांची की टीम ने धनबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 62 रन बनाकर आल आउट हो गयी. धनबाद की ओर से मनीश ने 23 रन की पारी खेली. रांची के गेंदबाज रुस्तम ने शानदार बोलिंग करते हुए हैट्रिक विकेट लिए, जिससे कि धनबाद की टीम पूरी तरह बिखर गई. जीतने के लिये 63 रन का लक्ष्य लेकर उतरी रांची की टीम ने राकेश के बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार नाबाद 39 रन बनाकर रांची की टीम को शानदार 6 विकेट से जीत दिलाई. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रुस्तम को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं बेस्ट बॉलर प्रदीप कुमार,जबकि बेस्ट बैट्समैन ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी रुस्तम ने अपने नाम किया.

Also Read: IND vs AUS T20 Series: भारत को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से मोहम्मद शमी हुए बाहर, इसे मिली जगह
मुख्य अतिथि CMPDI के CMD मनोज कुमार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

आज के मैच के मुख्य अतिथि CMPDI के CMD मनोज कुमार, विशेष अतिथि रांची एस एस पी किशोर कौशल, रुपाली गुप्ता, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सिंह, अशोक यादव मेंबर वेलफेयर बोर्ड कोल इंडिया को JDCA के चेयरमैन मन्नान सिद्दीकी ने पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया, JDCA के वाईस पेरसिडेंट नेहाल अहमद, सेक्रेटरी रंजीत कुमार ने अतिथियों का परिचय खिलाड़ियों से करवाया, जबकि मंच का संचालन विद्यार्थ अकादमी के डायरेक्टर औरंगजेब खान ने किया. इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिये समीर अंसारी, मिस कुम कुम, रूप कोया, रीमा साहू, अजित कुमार, दीपक यादव, सुनील बागला.

Next Article

Exit mobile version