कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड 21वें स्थान पर, झारखंड में प्रति 10 लाख की आबादी पर 60.45 मामले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड देशभर के राज्यों में 21वें स्थान पर है. यानी 20 राज्यों में झारखंड से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 1:26 AM
an image

रांची : कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड देशभर के राज्यों में 21वें स्थान पर है. यानी 20 राज्यों में झारखंड से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. झारखंड प्रति 10 लाख की आबादी में संक्रमण मिलने के मामले में भी देश के कई राज्यों से आगे है. झारखंड में प्रति 10 लाख की आबादी पर 60.45 है . जबकि महाराष्ट्र में 1209.48 पॉजिटिव प्रति 10 लाख की आबादी पर है.

संक्रमितों की संख्या की बात करें तो सबसे पहले स्थान पर महाराष्ट्र राज्य है. यहां 25 जून की रात तक एक लाख 47 हजार 741 संक्रमित मिल चुके हैं. अब तक 6931 की मौत महाराष्ट्र में हो चुकी है. हालांकि आबादी के मामले में महाराष्ट्र झारखंड से लगभग चार गुणा अधिक है.

यहां की आबादी 12.21 करोड़ पर झारखंड में संक्रमण का मामला देखें तो 25 जून तक 2265 मामले मिल चुके हैं. जिसमें 12 की मौत हो चुकी है. हालांकि झारखंड की आबादी 3.74 करोड़ है. झारखंड से कहीं कम आबादी वाले दिल्ली में अब तक 73 हजार 780 संक्रमित मिल चुके हैं और 2429 की मौत हो चुकी है. जबकि दिल्ली की आबादी 1.98 करोड़ ही है.

झारखंड से कम आबादी वाले केरल राज्य में 3727 संक्रमित मिल चुके हैं और 23 की मौत हो चुकी है. केरल की आबादी 3.51 करोड़ है. दूसरी ओर तेलंगाना की आबादी 3.72 करोड़ है. जबकि तेलंगाना में अब तक 11364 संक्रमित मिल चुके हैं और 230 की मौत हो चुकी है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी झारखंड से अधिक संक्रमित हैं.

प्रति 10 लाख की आबादी में भी केस की संख्या झारखंड में कम

प्रति 10 लाख की आबादी पर भी महाराष्ट्र देशभर में अव्वल है. यहां प्रति 10 लाख पर 1209.48 पॉजिटिव हैं. जबकि झारखंड में 60.45 पॉजिटिव हैं. झारखंड के ही समान आबादी वाले राज्यों केरल में 106.11 पॉजिटिव हैं.

प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति (25 जून तक)

राज्य कुल आबादी कुल संक्रमित ठीक हुए मौत

महाराष्ट्र 122153000 147741 77453 6931

दिल्ली 19814000 73780 44765 2429

तमिलनाडु 75695000 70977 39999 911

गुजरात 6793600 29578 21506 1754

प. बंगाल 96906000 15648 10190 606

तेलंगाना 37220000 11364 4688 230

आंध्र प्रदेश 52221000 11489 5196 146

हरियाणा 2867200 12583 7413 198

जम्मू-कश्मीर 13203000 6549 3967 90

छत्तीसगढ़ 28724000 2456 1729 12

केरल 35125000 3727 1941 23

बिहार 119520000 8611 6480 56

झारखंड 37403000 2265 1605 12

posted by : Pritish sahay

Exit mobile version