Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम में बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो छात्रों की मौत

कोल्हान यूनिवर्सिटी स्थित चांपिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

By Nutan kumari | September 19, 2023 12:55 PM

पश्चिमी सिंहभूम, भागीरथी महतो : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल, कोल्हान यूनिवर्सिटी स्थित चांपिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना सोमवार की देर शाम की है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. हादसे से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ईचाकुटी गांव निवासी कुजीत कुमार जोंकों (17) और दूसरा टोंटो थाना क्षेत्र के बामियाबासा गांव निवासी लखन बारी (19) शामिल है. दोनों का सिर और कानपट्टी में गंभीर चोट आयी थी. परिजनों ने बताया कि मृतक लखन बारी पढ़ाई के साथ-साथ कुरियर का काम भी करता था. वे दोनों दोस्त थे. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तांबो स्थित बोदराबासा में किराए के मकान में रहकर टाटा कॉलेज चाईबासा में पढ़ाई करते थे और दोनों इंटरमीडिएट के छात्र थे.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार वे दोनों दोस्त सोमवार की रात करीब सवा आठ बजे तांबो से लखन बारी का गांव बामिया बासा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में कोल्हान यूनिवर्सिटी के सामने चांपिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों छात्रों सड़क पर गिर झाड़ी में जा गिरे. बताया गया है कि बाइक कुजीत कुमार जोंकों चला रहा था. जैसे ही ये दोनों की पेट्रोल पंप के पास हादसा होता देख आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषत कर दिया.

Also Read: चक्रधरपुर में महिला को जान से मारने की कोशिश, पहले पटरी पर पटका फिर चाकू से किया वार…

Next Article

Exit mobile version