झारखंड में स्कूटी सवार पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मौत से आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल, ऐसे हटा सड़क जाम

Jharkhand News: पोखरिया जामताड़ा सड़क पर पियरसोला गांव के पास अचानक पीछे से आ रहे बालू ट्रक ने स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में अपनी चपेट में ले लिया. इससे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 7:24 PM

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी में शनिवार की सुबह पोखरिया जामताड़ा सड़क पर पियारसोला के पास सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार को ट्रक ने कुचल दिया. इससे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि ये दंपती एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी सड़क हादसे में इनकी मौत हो गयी.

बालू लदे ट्रक ने कुचला

बताया जाता है कि स्कूटी (जेएच 10 बीयू 2588) पर सवार पति-पत्नी अपने घर निरसा थाना क्षेत्र के खास निरसा शहरपुरा बस्ती से चिरुडीह के मुचिरायडीह(नारायणपुर थाना) शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. एक अन्य बाइक पर इनका पुत्र उस्मान अंसारी एवं पुत्र का दोस्त अजय बाउरी पीछे-पीछे चल रहे थे. पोखरिया जामताड़ा सड़क पर पियरसोला गांव के पास अचानक पीछे से आ रहे बालू ट्रक ने स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में अपनी चपेट में ले लिया.

Also Read: Fodder Scam Case: चारा घोटाले में लालू प्रसाद की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 15 फरवरी को आयेगा फैसला
मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद ट्रक चालक कुछ दूर आगे जाकर ट्रक छोड़कर भाग गया. इधर, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ट्रक से कुचले जाने के कारण पति बहरूद्दीन अंसारी (54 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी फातिमा बीबी(43 वर्ष) भी गंभीर से घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजने को ग्रामीण 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस की व्यवस्था में जुट गए. साथ ही घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला एवं मृतक के शव को धनबाद भेजा और ट्रक को जब्त कर लिया. बिनोद चौक के पास सड़क पर टायर जलाकर आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. पोखरिया बजरा सड़क को लगभग तीन घंटे जाम रखा गया. प्रशासन के साथ हुई वार्ता में मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार एक-एक लाख रुपए मुआवजा एवं जब्त ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने पर सहमति बनी. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.

Also Read: Jharkhand News: जमीन कारोबारी मर्डर केस में बुलेट रानी व उसके प्रेमी समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

रिपोर्ट: भागवत दास

Next Article

Exit mobile version