19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, सात बेटियों के सिर से उठा माता-पिता का साया

Jharkhand News: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ पेट्रोल पंप के पास रांची-पटना मार्ग पर सड़क दुर्घटना में छोटकी कारीमाटी गांव निवासी परमेश्वर मेहता उर्फ बाबू (42 वर्ष) एवं उसकी पत्नी उर्मिला देवी (35 वर्ष) की मौत हो गई. पति-पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से बेटी को खाना पहुंचाने जा रहे थे.

Jharkhand News: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ पेट्रोल पंप के पास रांची-पटना मार्ग पर सड़क दुर्घटना में छोटकी कारीमाटी गांव निवासी परमेश्वर मेहता उर्फ बाबू (42 वर्ष) एवं उसकी पत्नी उर्मिला देवी (35 वर्ष) की मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से इचाक मोड़ के एक निजी अस्पताल में बड़ी बेटी को खाना पहुंचाने जा रहे थे. बरियठ गांव के पास सर्विस रोड से जैसे ही एनएच सड़क पर मोटरसाइकल चढ़ी, वैसे ही बरही की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो (jh02 ए एफ 3646) ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर को भी हिरासत में रखा गया है. इस हादसे से सात बेटियों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है.

पहले पत्नी फिर पति ने तोड़ा दम

बताया जाता है कि सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पाकर इचाक पुलिस मौके पर पहुंची एवं एंबुलेंस के से दोनों घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया. इलाज के दौरान पहले पत्नी एवं बाद में पति ने दम तोड़ दिया. घटना रविवार को करीब 12 बजे दिन घटी. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को पकड़कर इचाक पुलिस को सौंप दिया. प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग ने बताया कि स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर को भी हिरासत में रखा गया है. स्कॉर्पियो मालिक को भी सूचना देकर बुलाया गया है.

Also Read: Prabhat Khabar Special: झारखंड में नक्सलवाद के लिए कुख्यात इलाके में बेशकीमती पन्ना रत्न का है भंडार

खाना पहुंचाने अस्पताल जा रहे थे पति पत्नी

बड़ी बेटी फुलेश्वरी का विवाह कटकमसांडी प्रखंड के लवाकुदर गांव में हुआ है. फुलेश्वरी इचाक मोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, वहां एक लड़का को जन्म दी है. बेटी को खाना पहुंचाने के लिए पति-पत्नी अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में घटना घटी, जबकि दूसरी बेटी हेवंती की शादी सदर प्रखंड के चुरचू में हुई है.

Also Read: Jharkhand Crime News: पत्नी को शादी में डांस करना पड़ा महंगा, पीट-पीटकर मार डाला, पति हुआ अरेस्ट

सात बेटियों के सिर से उठा माता-पिता का साया

मृतक परमेश्वर मेहता एवं मृतका पत्नी उर्मिला देवी की सात पुत्रियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी फुलेश्वरी एवं हेवन्ती का विवाह हो चुका है, जबकि चार नाबालिग बेटियां कंचन (दो वर्ष), कांति (5 वर्ष), ममता (11 वर्ष) एवं मोनिका (17 वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है. माता पिता की मौत के बाद सातों बेटियां बेसहारा हो चुकी हैं, वहीं मृतक परमेश्वर की माता यमुना मोसामात (85 वर्ष) एवं मृतका उर्मिला की माता कौशल्या मोसामात (80 वर्ष) बेटी-दामाद एवं बेटा-बहू की मौत की खबर सुन स्तब्ध हैं. मृतक परमेश्वर मेहता कारीमाटी गांव निवासी स्व गंदौरी महतो का इकलौता पुत्र था. उसकी शादी उसी गांव निवासी धमन महतो के घर में हुआ था, जो घरजमाई बनकर रह रहा था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब हो रही Monsoon की एंट्री, आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

रिपोर्ट : रामशरण शर्मा, इचाक, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें