Jharkhand Road Accident News, हजारीबाग न्यूज (रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के करीमाटी गांव के समीप जंगल में बाराती गाड़ी (जेएच 13डी 0781) के पलट जाने से मां-बेटे की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि दर्जन लोग घायल हो गए. मृतकों में महिला सीता देवी (30 वर्ष) पति स्व मोती राम एवं उसका सात वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राम शामिल है. ये इचाक थाना क्षेत्र के दांगी गांव के रहने वाले थे. मृतक महिला का दूसरा जुड़वा पुत्र एवं एक पुत्री बाल-बाल बच गए. इस हादसे में दूल्हा राजेश राम बाल-बाल बच गया.
मृतक महिला अपनी सौतन के भाई राजेश राम की शादी में शामिल होने के लिए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोला गांव गई थी. घटना मंगलवार को करीब दो बजे दिन इचाक थाना क्षेत्र के कारिमाटी गांव के जंगल के समीप घटी. सूचना पाकर इचाक थाना के एएसआई संजय यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि सभी घायल महिला-पुरुषों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया, जहां लोगों का इलाज चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोला गांव निवासी अमृत राम भुइयां के पुत्र राजेश राम भुइयां की शादी के बारात में शामिल सभी लोग पिकअप सवारी गाड़ी से इचाक कारीमाटी के रास्ते कटकमसांडी जा रहे थे. इसी दौरान घुमावदार सड़क होने के कारण तेज गति से गाड़ी को चला रहे चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया. इस कारण पिकअप सवारी गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. इधर बाराती गाड़ी के पलट जाने से रोने चिलाने की चीत्कार से शादी की खुशी गम में बदल गयी.
Posted By : Guru Swarup Mishra