Jharkhand News : झारखंड में सड़क हादसा, बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे युवक की ट्रक के रौंदने से मौत

Jharkhand News : रामगढ़-बोकारो मार्ग के भेड़ा नदी पुल तोयर के समीप शनिवार को एलपी ट्रक की चपेट में आने से तोयर गांव निवासी अनुज करमाली (32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंच कर मुआवजा की मांग को लेकर आधा घंटा तक सड़क को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 5:03 PM

Jharkhand News : रामगढ़-बोकारो मार्ग के भेड़ा नदी पुल तोयर के समीप शनिवार को एलपी ट्रक की चपेट में आने से तोयर गांव निवासी अनुज करमाली (32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंच कर मुआवजा की मांग को लेकर आधा घंटा तक सड़क को जाम कर दिया. थाना प्रभारी मनीष कुमार एवं मुखिया प्यारेलाल महतो सहित कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया. सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा. बताया जा रहा है कि मृतक बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

ट्रक चालक हुआ फरार

सड़क हादसे में मौत के बाद सड़क जाम के दौरान बीडीओ संतोष कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया गया. उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. परिजनों ने बताया कि अनुज करमाली अपनी बाइक (जेएच01बीवी-5274) में पेट्रोल भरवाने के लिए भेड़ा पुल के पास एक पेट्रोल पंप गया था. वह बाइक में पेट्रोल भरवा कर वापस घर लौट रहा था. इस बीच उसी दिशा से आ रही (सीजी04एलई-3654) एलपी ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद एलपी ट्रक चालक कुछ दूर आगे दशरथ चौक के पास एक होटल के समीप ट्रक को खड़ा कर भाग गया. जिसे गोला पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

Also Read: Jharkhand News : 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत, 20 लाख मुआवजे की मांग

गांव में शोक की लहर

मृतक अपने पीछे पत्नी समेत एक वर्ष का पुत्र युवराज एवं तीन वर्ष की बेटी माही को छोड़ गया. परिजनों ने बताया कि अनुज करमाली पूर्व में एक निजी कंपनी में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता था. फिलहाल वह गांव में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसर गया है. मृतक की पत्नी रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी. उसने रोते हुए कहा कि अब उसके दोनों बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में बालू का हो रहा अवैध खनन, रोक नहीं लगने पर होगी DC से शिकायत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version