Loading election data...

वुशु में झारखंड की आस्था को रजत पदक, रोइंग में कांस्य

गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वुशु में झारखंड आस्था उरांव ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, पुरुष रोइंग टीम को कांस्य पदक मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2023 9:59 AM

गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वुशु में झारखंड आस्था उरांव ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, पुरुष रोइंग टीम को कांस्य पदक मिला. रॉलबॉल में झारखंड की पुरुष टीम ने तीसरी जीत दर्ज की. इसमें झारखंड ने मेजबान गोवा को 31-4 से पराजित किया. वहीं, महिला टीम को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन पर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. महिला हॉकी में झारखंड और कर्नाटक के बीच खेला गया मैच 4-4 गोल से बराबरी पर रहा. वुशु में ही झारखंड की कंचन तिग्गा ने छत्तीसगढ़ की बिंदु को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया.

लॉन बॉल के पुरुष डबल में दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की जोड़ी ने किया कमाल

लॉन बॉल के पुरुष डबल में दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की जोड़ी ने असम को 15-14 हरा कर पहला लीग मैच जीता. ट्रिपल में कृष्णा, मो वसीम व अभिषेक ने मणिपुर को 19- 13 से पराजित किया. तैराकी के पुरुष 50 मीटर बैक स्ट्रोक में झारखंड के राणा प्रताप सिंह फाइनल में पहुंच गये हैं. स्क्वैश में झारखंड की 13 वर्षीय आद्या बुधिया ने अंतिम-16 में जगह बनायी. एथलेटिक्स में आशा किरण बारला 800 मीटर के फाइनल में पहुंच गयी है.

Next Article

Exit mobile version