रांची: दिवाकर, मुख्यमंत्री आमंत्रण कप के बाद राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित पांच जिलों चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला व सिमडेगा के लिए सहाय (एसएएचएवाइ) खेल योजना की शुरुआत 20 जनवरी से की है. योजना के तहत फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल प्रतियोगिता होती है. एक साल पहले ही सभी जिलों को खेल किट व राशि आवंटित कर दी गयी थी. गुमला के सदर प्रखंड, बसिया, सिसई में हो रही प्रतियोगिता में कई फुटबॉल खिलाड़ी नंगे पैर व कई बिना टी-शर्ट प्रतिभा दिखा रहे हैं. वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल से जुड़े मामले में हजारीबाग के जिला खेल पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था.
योजना के तहत प्रथम चरण में चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला व सिमडेगा जिले के 14 से 19 वर्ष के 72 हजार युवक-युवतियों को खेल के क्षेत्र में हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा.
सवाल- सहाय योजना में खिलाड़ियों को क्या सुविधा मिली है?
जवाब-सभी पांच जिलाें को पिछले वर्ष ही आयोजन से संबंधित राशि आवंटित कर दी गयी है.
सवाल- खिलाड़ियों को पूरी सुविधा क्यों नहीं मिल पा रही है?
जवाब-जिला के खेल पदाधिकारी को ये जिम्मेदारी है कि वो खिलाड़ियों को पूरी सुविधा उपलब्ध करायें
सवाल- तो फिर गुमला जिला में ऐसा क्यों हो रहा है?
जवाब-इसका जवाब तो गुमला जिले के डीएसओ ही देंगे.
Also Read: Watch: ये कैसा याराना.. शतकवीर Shubman Gill को ईशान किशन ने जड़ा थप्पड़! VIDEO देख जानें पूरा मामला
खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता का कहना है कि जिले की ओर से सभी खिलाड़ियों को किट उपलब्ध करा दिया गया था. सभी खिलाड़ी किट और जूते पहन कर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.