19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के साहिबगंज में पहाड़ पर बनेगी 31 किलोमीटर लंबी सड़क, सांसद विजय हांसदा का वन विभाग को आश्वासन

Jharkhand News: साहिबगंज के बड़ा बेतौना से मंडरो तक सड़क (कालीकरण) बनाने का प्रस्ताव वन प्रमण्डल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने राजमहल सांसद विजय हांसदा को दिया है और आवश्यक दस्तावेज भी सौंपे हैं.

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज में पहाड़ पर रहने वाले लोगों के लिए विकास का द्वार खोलने की पहल की गयी है. पहाड़ पर रहने वाले लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी. ये गांव सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जायेगा. इसके लिए जिला मुख्यालय से मंडरो तक लगभग 31.2 किलोमीटर सड़क (कालीकरण) बनायी जायेगी. इस बाबत वन विभाग ने राजमहल सांसद विजय हांसदा को प्रस्ताव दिया है और आवश्यक दस्तावेज भी दिया है.

जिला मुख्यालय से जुड़ेगा गांव

साहिबगंज के बड़ा बेतौना से मंडरो तक सड़क (कालीकरण) बनाने का प्रस्ताव वन प्रमण्डल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने राजमहल सांसद विजय हांसदा को दिया है और आवश्यक दस्तावेज भी सौंपे हैं. ये सड़क बनने से बड़ा बेतौना से लेकर मंडरो तक पहाड़ पर बसे लगभग 32 गांवों के लोगों को फायदा होगा. ये गांव सीधे-सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगा. जिला मुख्यालय से सड़क बड़ा बेतौना, लालाटोक बड़ा पोखरिया, करम्बि, डोरम, बेटोनरा, छोटा बेतौना, पंचरुखी, बड़ा घोटिबेरे चोटरोगोगो, सहारपुर, जागोरी, पोलमा, कोडेपारा, ढुल, मकनि बरमसिया, धपनि पहारपुर, दपानी, जोकानि, चतरा, चूको, गोबिंदपुर, हेथ चतरा, गोरकाना, कालाझोर, बड़ा देवदानर, खैरबनी इटहरी, जिरलि करहरिया, भुरकुंडा, बड़ाकेंदुआ, सिमरा, बंगातिया, गोरमिपहाड़ सहित अन्य गांव सीधा जिला मुख्यालय से जुड़ेगा.

Also Read: झारखंड के लातेहार का एक गांव, जहां हाथियों का उपद्रव ऐसा कि टूट रही है लड़कों की शादी, सीएम से लगाई गुहार
पहाड़ पर पहुंचेगा विकास

मंडरो से बड़ा देवदानर तक सड़क पहले से है. सिर्फ बड़ा बेतौना से बड़ा देवदानर तक सड़क बनने से पहाड़ पर विकास पहुंचेगा. छोटे वाहनों को इस सड़क से झटपट मंडरो पहुंचने में आसानी होगी. आने वाले समय में जाम से मुक्ति मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर के बन रहे फॉसिल्स पार्क तक पर्यटक हरी-भरी वादियों का आनंद लेते हुए प्रदेश के संस्कृति को निहारते हुए मंडरो फॉसिल्स पार्क तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में फिर दिखा तेंदुआ, बढ़ी सुरक्षा
क्या कहते हैं डीएफओ मनीष तिवारी

डीएफओ मनीष तिवारी कहते हैं कि बड़ा बेतौना से मंडरो तक सड़क बनाने का प्रस्ताव राजमहल सांसद विजय हांसदा को दिया गया है. सांसद विजय हांसदा ने भी जल्द बनाने का आश्वासन दिया है. ये सड़क 31.2 किलोमीटर लंबी है, जो पहाड़ पर बनेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कब से होगी बारिश, कब से साफ होगा मौसम

रिपोर्ट: नवीन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें