चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरि की हत्या के बाद लगा धारा 144, शहर पुलिस छावनी में तब्दील

गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि की हत्या के बाद देर रात चक्रधरपुर में धारा 144 लगा दिया गया है. यह 13 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक जारी रहेगा. इधर घटना के बाद रविवार को चक्रधरपुर बाजार को लोगों ने बंद कर दिया है.

By Rahul Kumar | November 13, 2022 12:05 PM

गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि की हत्या के बाद देर रात चक्रधरपुर में धारा 144 लगा दिया गया है. यह 13 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक जारी रहेगा. इधर घटना के बाद रविवार को चक्रधरपुर बाजार को लोगों ने स्वत: बंद कर दिया है. शहर में किसी प्रकार की बड़ी घटना न हो इसके लिए जमशेदपुर से रेफ के जवान को बुलाया गया है. पूरा चक्रधरपुर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

नगर परिषद के अध्यक्ष के रेस में थे कमल देवगिरि

चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरि नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारी भी पेश कर चुके थे. जिस कारण से लोगों में अपने खास पहचान बना रखा था. यही कारण है कि राजनीतिक और हिंदूवादी होने के कारण दुश्मनी भी बढ़ गया था. इसके बावजूद वह कहीं भी किसी समय अकेले ही निकल जाते थे. शनिवार को भी किसी ने उन्हें स्टेशन बुलाया था. अपने एक साथी शंकर सिंह के साथ मोटरसाइकिल में निकल पड़े. वहां से वापस आने के दौरान भारत भवन चौक के पास में उन्हें बोतल बम से मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से यह साफ हो गया कि उनकी रेकी हो रही थी. जिस तरह घटना घटी है उससे पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है.

आवास में लगी लोगों की भीड़

शौंडिक धर्मशाला गली स्थित कमलदेव गिरी के आवास पर सुबह से लोगों की भीड़ लगी हुई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जानकारी के मुताबिक वे भाजपा में शामिल होने की योजना बना चुके थे. पर तिथि तय नहीं हो पायी थी. कमलदेव गिरी हत्या से कुछ मिनट पूर्व ही रेलवे स्टेशन पर भाजपा के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर लौट रहे थे. इसी बीच भारत भवन चौक के पास उनकी हत्या हो गयी. भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी ने कहा कि कमलदेव गिरी ने भाजपा में शामिल होने का आग्रह किया था. उनके आग्रह को स्वीकार भी कर लिया गया था. उनकी हत्या एक राजनीति सोच है. वे झारखंड में हिन्दुत्व का बड़ा चेहरा माने जाते थे. नगर परिषद चुनाव की तैयारी कर चुके थे. लेकिन विरोधियों ने उनकी हत्या कर दी. अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. अन्यथा पूरे जिले में भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया है.

भाजपा का आरोप, झामुमो सरकार में अपराध आम बात

भाजपा के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी ने कहा कि झामुमो कांग्रेस के महागठबंधन सरकार में सिर्फ हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं समाने आ रही हैं. सरकार पूरी तरफ से फेल है. ये सरकार गुंडगर्दी फैलाने में लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version