17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सुरक्षा में चूक, जाम में फंसे राज्यपाल, पुलिस वालों के छूटे पसीने

उपराष्ट्रपति के कारकेड के रणधीर वर्मा चौक पार करने के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए ट्रैफिक ब्लॉक को खोल दिया. इस कारण पुलिस लाइन से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये थे, लेकिन उनके जाने के तुरंत बाद व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. राज्यपाल से लेकर मंत्री और हजारीबाग प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त भी जाम में आधा घंटा से ज्यादा समय तक फंसे रहे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर रणधीर वर्मा चौक के चारों तरफ से बैरिकेटिंग की गयी थी. डीसी कार्यालय की तरफ से रणधीर वर्मा चौक आने वाले रास्ते पर को-ऑपरेटिव बैंक के पास बैरिकेडिंग की गयी थी. वहीं तिवारी होटल की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बजरंगबली मंदिर के पास और सरायढेला की तरफ जाने वाले रास्ते में खादी ग्राम उद्योग के पास बैरिकेडिंग की गयी थी. इसके कारण सभी तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. उपराष्ट्रपति को देखने दर्जनों लोग सड़क पर मौजूद थे. जैसे ही उपराष्ट्रपति का कारकेड गुजरा, वैसे ही रणधीर वर्मा चौक से लेकर आइएसएम के बीच की बैरिकेडिंग खोल दी गयी. इसके साथ ही सारी गाड़ियां तेज रफ्तार से रणधीर वर्मा चौक की तरफ आयी, लेकिन पुलिस ने किसी को आगे जाने नहीं दिया. देखते ही देखते चारों तरफ से जाम लग गया. उसमें कई लोग फंस गये. जाम लगने के बाद रणधीर वर्मा चौक पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.

Also Read: झारखंड : आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल होंगे विशिष्ट अतिथि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें