Koderma News: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में हुए नौका हादसे में आठ लोग डूब गए थे. डूबे लोगों के शव की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम सुबह छह बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अब तक कुल छह शव बरामद किए जा चुके हैं. डूबे लोगों में से सीताराम यादव, शेजल कुमारी, अमित, राहुल कुमार और शिवम कुमार के शव को निकाला जा चुका है. खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.
जानकारी अनुसार ये सभी लोग गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतो के बताये जा रहे हैं. रविवार को वे लोग पंचखेरो डैम घूमने आये थे. इसी क्रम में वे लोग एक नाव से डैम घूमने लगे. जैसे ही नाव डैम के बीच पहुंची और नाव डूबने लगी. नाव डूबने के बाद ये नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए.
Also Read: झारखंड में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 लोग डूबे, एक सुरक्षित निकला, अन्नपूर्णा देवी ने की डीसी से बात
घटना रविवार सुबह लगभग दस बजे की है. डूबने वालों में शिवम सिंह 17 वर्ष, पलक कुमारी 14 वर्ष दोनों के पिता (प्रदीप सिंह), सिताराम यादव (40 वर्ष) व उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (08 वर्ष), बऊवा (05 वर्ष) तथा राहुल कुमार (16 वर्ष) व अमित (14 वर्ष) पिता प्रफुल सिंह के नाम शामिल हैं.
रिपोर्ट: बोकारो