25 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: हजारीबाग के लोटवा डैम में डूबे सात बच्चे, एक की बची जान, छह के शव बरामद, राज्यपाल व सीएम ने जताया शोक

हजारीबाग के लोटवा डैम में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गयी है. सभी छह बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. इस हादसे में एक बच्चे की जान बची है. कुल सात बच्चे डैम में नहाने के दौरान डूब गए थे. सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर शोक जताया है.

हजारीबाग, रामशरण शर्मा/संजय कुमार यादव : हजारीबाग जिले में दुखद घटना सामने आई है. दरअसल, इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में सात बच्चे डूब गए. इनमें से एक को सुरक्षित बचा लिया गया है. उसका नाम शानू कुमार है. छह बच्चे डैम में डूब गए. पांच बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक बच्चे का काफी देर तक पता नहीं चल सका. इस घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों की तलाश की गयी. रेस्क्यू के बाद डैम में डूबे छठे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. बताया जा रहा है कि कुल सात बच्चे हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आये थे और डैम में नहाने के लिए उतरे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर इस हादसे पर शोक प्रकट किया है.


डूबने वाले बच्चों के नाम

  1. प्रवीण यादव, पिता-द्वारिका यादव, दिपूगढा कनहरी हबाग ( स्थायी बनगांवा गौरइया करमा)

  2. शिवसागर, पिता-शंकर रजक, पेटो झुमरा हबाग

  3. मयंक सिंह, पिता-अशोक सिंह, मटवारी हबाग

  4. रजनीश पांडे, पिता – राजीव पांडे, ओकनी हबाग

  5. ईशान सिंह, पिता – मुकेश सिंह, इचाक भुसाय हबाग

  6. सुमित कुमार, पिता – विजय साव, रोमी पेलावल हबाग

नहाने के दौरान हादसा

जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया कि माउंट एग्मोंट स्कूल, हजारीबाग के छात्र थे. सभी छात्र तीन बाइक पर लोटवा डैम घूमने आए थे. सबसे पहले दो बच्चे नहाने के लिए डैम में उतरे और इसी बीच दोनों डूबने लगे. जिसके बाद बचाने के लिए बाकी बच्चे डैम में कूद गए. गोताखोरों को भी इसकी सूचना दी गई. प्रशासन के लोग भी यहां मौजूद थे. इसके बाद रेस्क्यू कर शव बरामद किए गए.

Also Read: धनबाद के डेंजर जोन में रहनेवाले 548 परिवारों को 31 दिसंबर तक शिफ्ट कराने का कोयला सचिव ने BCCL को दिया निर्देश

मुखिया ने क्या कहा

इधर, इचाक के मुखिया रंजीत कुमार मेहता ने बताया कि अपने होटल के पास बैठे हुए थे. इतने में ही तीन बाइक पर सवार सभी छात्र वहां पहुंचे. सभी बच्चों के पास स्कूल बैग था और स्कूल ड्रेस में ही थे. जिसके बाद पास की दुकान से कुछ खाने के लिए सामान खरीदे और डैम की ओर बढ़ने लगे. थोड़ी देर के बाद ही यह सूचना मिली कि सभी बच्चे डैम में डूब गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel