JOA का झारखंड स्टेट अवार्ड समारोह आज, खिलाड़ियों, कोच और खेल प्रशासकों को किया जाएगा सम्मानित
Jharkhand Sports: नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन में आयोजित किए जा रहे झारखंड स्टेट अवॉर्ड्स समारोह में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अलावा कोच और खेल प्रशासकों को सम्मानित किया जाएगा.
खेल संवाददाता, रांची: झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के द्वारा खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रशासकों के सम्मान के लिए शुक्रवार को झारखंड स्टेट अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन दो बजे नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन में किया जायेगा. इस आयोजन में सत्र 2022-23 के विभिन्न वर्गों में पदक विजता खिलाड़ी सम्मानित होंगे. इसके साथ ही स्टेट अवॉर्ड के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी, पदाधिकारी, कोच, प्रशासक, एसोसिएशन, संस्था, यूनिवर्सिटी व स्कूल भी अवॉर्ड से नवाजे जायेंगे.
इसके अलावा आइपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा और एमेल्डा एक्का को भी सम्मानित किया जायेगा. वहीं इस अवॉर्ड्स में बेस्ट एथलीट (वीमेन) लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, बेस्ट प्रोमोसिंग एथलीट के रूप में अष्टम उरांव, आशा किरण बारला, संगीता कुमारी, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के लिए भांति मिश्रा, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में प्रभाकर राव, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्लेयर के रूप में सिलवानुस डुंगडुंग, असुंता लकड़ा, स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिए फरजान हिरजी, बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लिए हॉकी झारखंड, बेस्ट कोच (वीमेन) के लिए पूर्णिमा महतो और (मेन) मधुकांत पाठक को सम्मानित किया जायेगा.
18 अगस्त से द्वितीय झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस
जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 18-20 अगस्त तक द्वितीय झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में अंडर-11, 13, 15, 17 व अंडर-19 एज ग्रुप के अलावा सीनियर महिला व पुरुष वर्ग में भी स्पर्धाएं होंगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है. अंडर-11 से अंडर-15 आयु वर्ग तक के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपये, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क 300 रुपये और सीनियर वर्ग के लिए 500 रुपये की इंंट्री फीस रखी गयी है. यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव यूके चटर्जी ने दी.