Jharkhand News: झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा व धनबाद की टीम बनी चैंपियन
Jharkhand News: महिला वर्ग में 10 किलोमीटर की दौड़ में रांची की टीम विजेता तथा सरायकेला की टीम उपविजेता रही, जबकि पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर की दौड़ में धनबाद की टीम विजेता एवं पश्चिम सिंहभूम की टीम उपविजेता बनी.
Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर 13वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में रांची, धनबाद एवं लोहरदगा की टीम चैंपियन बनी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों ने मेडल व कप देकर पुरस्कृत किया. मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार प्रयासरत है. मधुकांत पाठक ने कहा कि गढ़वा के लिये यह ऐतिहासिक क्षण है. इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.
महिला वर्ग में 10 किलोमीटर की दौड़ में रांची की टीम विजेता तथा सरायकेला की टीम उप-विजेता रही, जबकि पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर की दौड़ में धनबाद की टीम विजेता एवं पश्चिम सिंहभूम उप-विजेता बनी. वहीं बालिका वर्ग अंडर 20 में 6 किलोमीटर की दौड़ में लोहरदगा की टीम विजेता तथा रांची की टीम उपविजेता रही, जबकि बालक वर्ग अंडर 20 में आठ किलोमीटर की दौड़ में धनबाद की टीम विजेता तथा हजारीबाग उपविजेता रही.
प्रतियोगिता में अंडर-18 बालक वर्ग के 6 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम अरविंद कुमार लोहरदगा, द्वितीय मुनेश कुमार यादव बोकारो तथा तृतीय राम बेसरा पश्चिम सिंहभूम रहे. अंडर 18 बालिका वर्ग कि चार किलोमीटर की दौड़ में प्रथम काजल कुमारी जामताड़ा, द्वितीय रेखा कुमारी बोकारो तथा तृतीय श्रुति शर्मा धनबाद रही. अंडर 20 बालिका बालिका वर्ग के छह किलोमीटर की दौड़ में प्रथम खुशबू बड़ाईक गुमला, द्वितीय आशा किरण बारला बोकारो तथा तृतीय मोनिका कुमारी रामगढ़ रही.
Also Read: झारखंड के एक डॉक्टर ऐसे भी, जो सरकारी अस्पताल की बाइक एंबुलेंस लेकर महीनों से ड्यूटी से हैं गायब
अंडर 20 बालक वर्ग के आठ किलोमीटर दौड़ में प्रथम उदय कुमार यादव धनबाद, द्वितीय छोटेलाल रामगढ़ तथा तृतीय मंगल कोल बोकारो का नाम शामिल है. महिला वर्ग 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम अंजू कुमारी रांची, द्वितीय प्रतिमा कुमारी गुमला तथा तृतीय आभा भेंगरा रांची का नाम शामिल है. 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम राहुल कुमार रामगढ़,द्वितीय राकेश महतो धनबाद एवं तृतीय अभिषेक महतो रांची. बालक वर्ग अंडर 14 दो किलोमीटर की दौड़ में प्रथम राजन कुमार रांची, द्वितीय केशव कुमार धनबाद तथा तृतीय दीपक टोप्पो बोकारो ने मेडल जीते.
रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह