Jharkhand State Fencing Championship: 14वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप की मेजबानी रामगढ़ को सौंपी गयी है. चैंपियनशिप 25 व 26 फरवरी को रामगढ़ के चाइल्ड वर्ल्ड एंड स्कोलर्स हाई स्कूल में होगी. इसका उद्घाटन 25 फरवरी को मुख्य अतिथि टाटा स्टील बेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित, विशिष्ट अतिथि राज्य संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद व महासचिव जय कुमार सिन्हा करेंगे. 26 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ चैंपियनशिप का समापन होगा.
चैंपियनशिप को लेकर बुधवार को रामगढ़ जिला तलवारबाजी संघ के पदाधिकारियों, तकनीकी डायरेक्टर और चाइल्ड वर्ल्ड एंड स्कोलर्स हाई स्कूल प्रबंधन की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में चैंपियनशिप की सफलता के साथ-साथ बच्चों के बीच खेल में रुचि जगाने पर चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने बताया कि चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
चैंपियनशिप में 200 से अधिक तलवारबाज हिस्सा लेंगे. बैठक में आयोजन समिति के चेयरमैन गोपाल जाजू, वाइस चेयरमैन सह स्कूल प्राचार्या गीतांजलि जाजू, टेक्निकल डायरेक्टर प्रेम उदय बेक, टाटा स्टील के अधिकारी राजन तिवारी, रामगढ़ जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार व सचिव राकेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे.
Also Read: IND vs AUS ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम का ऐलान, इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी