Loading election data...

झारखंड राज्य स्थापना दिवस : काशी साहू कॉलेज में होगा कार्यक्रण, मंत्री चंपई होंगे शामिल

झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर को पर सरायकेला-खरसावां में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने बैठक की. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम काशी साहू कॉलेज सरायकेला के मल्टीपर्पस हॉल में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 10:44 AM

झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर को पर सरायकेला-खरसावां में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने बैठक की. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम काशी साहू कॉलेज सरायकेला के मल्टीपर्पस हॉल में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन होंगे. डीडीसी ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, विभिन्न विभागों के स्टॉल, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन व योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण आदि को लेकर बिंदुवार चर्चा की. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग जे.एस. एल. पी. एस. समेत विभिन्न विभागों का स्टॉल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

वहीं योग्य लाभुकों के आवेदन लिये जाएंगे. विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. उन्होंने लाभुकों के आवागमन, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने तथा अन्य तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये. बैठक में परियोजना निदेशक संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह, जिला परिवाहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारात उप समहर्ता आदि उपस्थित थे.

Also Read: सरायकेला : कुम्हारों को उम्मीद, मिट्टी के दीयों से रोशन होगी जिंदगी, 60 से 2100 रुपये की मूर्तियां उपलब्ध

Next Article

Exit mobile version