Jharkhand: रांची में 16 से 18 फरवरी तक राज्य स्तरीय SAHAY योजना खेलकूद प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

Jharkhand SAHAY Sports: रांची में 16 फरवरी से राज्य स्तरीय SAHAY प्रतियोगिता के अंतर्गत हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 14 से 19 वर्ष के युवक-युवतियों को खेल में अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा.

By Sanjeet Kumar | February 15, 2023 5:51 PM

Jharkhand Sports: झारखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में खेल और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने SAHAY योजना की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत पहले चरण में नक्सल प्रभावित पांच जिलों- पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला एवं सिमडेगा के 14 से 19 वर्ष के युवक-युवतियों के लिए फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह खेल प्रतियोगिता 16 से 18 फरवरी तक रांची के विभिन्न स्टेडियम में आयोजित होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने इसकी जानकारी दी है.

सीएम हेमंत करेंगे उद्घाटन

राज्य स्तरीय SAHAY प्रतियोगिता के अंतर्गत हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाओं का आयोजन रांची के विभिन्न स्टेडियमों में किया जाएगा. बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी में जहां फुटबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी तो वहीं बरियातु हॉकी एस्ट्रोटर्क मैदान में हॉकी और शहीद नीलाम्बर-पिताम्बर पार्क में वॉलीबॉल खेला जाएगा. बता दें कि एथलेटिक्स में 100m, 200m और 400m के दौड़ स्पर्धा के अलावा लॉन्ग जंप की प्रतियोगिता आयोजित होगी. इससे पहले गुरुवार (16 फरवरी) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान खेल मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद रहेंगे.

विजेताओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

SAHAY योजना अन्तर्गत प्रखण्ड / स्थानीय नगर निकाय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को जर्सी एवं शॉर्ट्स तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबंधित खेल किट उपलब्ध कराई गई है. वहीं जिला एवं राज्य स्तर पर विजेताओं और उप-विजेताओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया जाएगा.

फुटबॉल

विजेता टीम का प्रत्येक सदस्य – 10,000

Runner up टीम का प्रत्येक सदस्य- 5,000

हॉकी

विजेता टीम का प्रत्येक सदस्य – 10,000

Runner up टीम का प्रत्येक सदस्य- 5,000

वॉलीबॉल

विजेता टीम का प्रत्येक सदस्य – 10,000

Runner up टीम का प्रत्येक सदस्य- 5,000

एथलेटिक्स

प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता- 10,000

द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता- 7,000

तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता – 5,000

Also Read: IND vs AUS: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा, जानें इस उपलब्धि पर क्रिकेटर ने क्या कहा

Next Article

Exit mobile version