13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम : प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने दोनों शव को किया बरामद

पूर्वी सिंहभूम जिले के बोंटा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने एक पेड़ पर लटकता दोनों शव को बरामद किया है.

पूर्वी सिंहभूम, दिलीप पोद्दार : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोंटा गांव स्थित एक महुआ के पेड़ पर झूलते प्रेमी युगल का शव पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद किया है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह 8 बजे बोड़ाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. बोड़ाम थाना के अवर निरीक्षक दिलीप माझी व अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इससे पूर्व सुबह-सुबह इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जूट गए और दोनों की पहचान करने में जुट गए.

इधर, कुछ लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. पुलिस ने शवों की पहचान बोंटा पंचायत के ही कुटिमाकुली निवासी निंदा सिंह (23 वर्ष) एवं कुनी बिरुआ (18 वर्ष) के रूप में की है.

बताते हैं कि दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे. दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी भी करना चाहते थे, शायद उनके परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. इसलिए उनलोगों ने सोचा होगा कि जीते जी एक न हुए तो क्या एक दूसरे के लिए एक साथ मर तो सकते हैं. दोनों बालिग एवं आदिवासी समुदाय के हैं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Also Read: चतरा में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें