AFC Women Asia Cup : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला की फुटबॉल खिलाड़ी सुमति कुमारी का चयन एएफसी महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम में किया गया है. पिछले महीने कोच्चि में कैंप में शामिल 27 खिलाड़ियों में से 23 सदस्यों को टीम में चुना गया है. एएफसी महिला एशिया कप 20 जनवरी से छह फरवरी तक महाराष्ट्र के तीन स्थानों पर होगा. फॉरवर्ड पोजिशन से खेलनेवाली सुमति पिछले महीने ढाका में आयोजित अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप में उपविजेता भारतीय टीम में शामिल थीं. इसके अलावा सुमति पिछले साल मार्च-अप्रैल में उज्बेकिस्तान में हुए फ्रेंडली फुटबॉल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 11, 2022
Here's the list of 2⃣3⃣ #BlueTigresses 🐯, who will be fighting for 🇮🇳 in the Women's @afcasiancup 🤩#WAC2022 🏆 #BackTheBlue 💙 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/bC9ji4DW6n
गुमला जिला के भरनो प्रखंड के लोंडरा गांव की रहने वाली सुमति के पिता फिरू उरांव पेशे से किसान हैं. उनकी माता शनियारो देवी गृहिणी हैं. सुमति छह भाई-बहनों में सबसे छोटी है. बचपन से ही फुटबॉल के प्रति रुचि रखनेवाली सुमति ने गांव से अपने खेल की शुरुआत की. सुमति संत पात्रिक प्लस टू विद्यालय में इंटर आर्ट्स की छात्रा हैं. नेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए अंडर-17 में सुमति महाराष्ट्र के कोल्हापुर गई जहां उसने महज चार मैचों में ही 18 गोल दागे थे. 2019 में भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-15 में तीन गोल कर सुमति ने पहचान बनायी थी. इसके अलावा फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप के लिए वह भारतीय फुटबॉल टीम के संभावितों में शामिल है.
Also Read: India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच अब हर साल क्रिकेट में होगी रोमांचक जंग! PCB ने बनाया बड़ा प्लानमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुमति को बधाई दी है. गौरतलब है कि मोरहाबादी में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुमति को प्रशिक्षण के लिए घर से लाया गया था. सुमति गुमला की एक गरीब परिवार से आती है. मई 2020 मई से पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा ही उसकी देख-रेख की जा रही है.
गोलकीपर : अदिति चौहान, एम लिंथोइंगाम्बी देवी, सौम्या नारायणसामी,
डिफेंडर : डालिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, एल आशालता देवी, मनीषा पन्न्ज्ञ, हेमम शिल्की देवी, संजू यादव
मिडफील्डर : युमनाम कमला देवी, अंजू तमांग, कार्तिका ए, एन रतनबाला देवी, नाओरेम प्रियंका देवी, इंदुमति कार्तिरेसन
फॉरवर्ड : मनीषा कल्याण, ग्रेस दांगमेइ, प्यारी शाशा, रेणु, सुमति कुमारी, संध्या रंगनाथन, एम बालामुरूगन.